बॉलीबुड स्टार रवि किशन, देहरादून नगम में बने क्लर्क, देखें तस्वीरें, विडीओ | Ravi kishan Boondi Raita

Boondi Raita बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन देहरादून नगर निगम के लैंड डिपार्टमेंट में फाइलों को खंगालते हुए नजर आए। दरअसल वह बॉलीवुड फिल्म बूंदी रायता के एक शूट के लिए देहरादून नगर निगम कार्यालय पहुंचे थे।

Bollywood star Ravi Kishan played the role of a clerk in the municipal corporation for Bollywood film “Boondi Raita”

Boondi Raita, गुरुवार को देहरादून नगर निगम में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए पूरा दिन काफी कुतूहल भरा रहा क्यों कि पूरे दिन नगर निगम ‘लाइट-कैमरा-एक्शन’ ही होता रहा। दरअसल बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्म मैं अपनी अदाकारी से सबका दिल जीतने वाले रवि किशन बुधवार को अपनी अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म बूंदी रायता की शूटिंग के लिए देहरादून पहुंचे थे। निर्देशक कमल चंद्रा के निर्देशन में बन रही अपकमिंग बॉलीवुड मूवी बूंदी रायता मैं अभिनेता रवि किशन एक सरकारी क्लर्क की भूमिका में हैं। डायरेक्टर कमल चंद्रा ने बूंदी रायता Boondi Raita मूवी के एक सीन के लिए देहरादून नगर निगम का लैंड डिपार्टमेंट इस्तेमाल किया। इसी के चलते बुधवार को बॉलीवुड अभिनेता रवि किशन देहरादून नगर निगम में क्लर्क की किरदार कर रहे थे। नगर निगम के लेंड डिपार्टमेंट में चल रहे अभिनेता रवि किशन के इस शूट को देखने के लिए कर्मचारियों और अन्य लोगों का जमावड़ा लगा रहा तो वही कई कर्मचारियों ने इस शूटिंग की तसवीरें और विडीओ भी शोशल मीडिया पर शेयर की।

देहरादून मेयर ने किया स्वागत

विडीओ 👇

विडीओ देखने के लिए यंहा क्लिक करें…

लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *