दरबार साहिब की पहल, रक्तदान शिविर का आयोजन। Blood Donation Camp Shri Darbar Sahib

श्री महाकाल सेवा समिति और महंत इंद्रेश हॉस्पिटल ब्लड बैंक ने मिलकर किया रक्तदान शिविर का आयोजन। शिविर में युवा पुरुष और महिला दाताओं ने कुल 105 यूनिट रक्तदान किया |

Blood Donation Camp Shri Darbar Sahib

हर साल 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। श्री महंत इंद्रेश अस्पताल ब्लड बैंक ने इस अवसर पर श्री महाकाल सेवा समिति के साथ मिलकर झंडा साहिब के प्रांगण में रक्तदान शिविर,विचार गोष्ठी और रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया। आपको बता दें कि शिविर के माध्यम से 105 यूनिट रक्तदान जमा किया गया।

कौन-कौन रहा मुख्य अतिथि | Blood Donation Camp Shri Darbar Sahib

रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य संरक्षक श्री गुरु राम राय शिक्षा एवं चिकित्सा मिशन के प्रमुख महंत देवेंद्र दास महाराज के द्वारा दिया प्रज्वलित कर हुआ। शिविर के मुख्य अतिथि में मेयर सुनील उनियाल गामा लालचंद शर्मा शिवा वर्मा पंकज मैसन मोंटी कोहली भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी देहरादून के चेयरमैन डॉ एसएस अंसारी जिला यूथ रेडक्रास कमेटी के चेयरमैन अनिल वर्मा श्री महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष रोशन राणा मेल प्रेमलता वर्मा पुष्पा भल्ला रजनी राणा महंत इंद्रेश ब्लड बैंक के कोऑर्डिनेटर अमित चंद्रा रहे।

परोपकार सबसे अच्छा धर्म– महंत देवेंद्र दास | Blood Donation Camp Shri Darbar Sahib

शिविर का शुभारंभ करते हुए देवेंद्र दास ने कहा कि परोपकार सबसे अच्छा धर्म है इस लिए कहा गया है कि परहित सरिस धर्म नही भाई। साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य मानव जीवन की प्रकृति के आधार हैं। जिस उद्देश्य को लेकर ही श्री गुरु राम राय दरबार साहिब मिशन शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी सेवाएं अग्रसर रूप से प्रदान करता रहा है। श्री महाकाल सेवा समिति द्वारा आयोजित 3 महीने के अंदर यह 14 रक्तदान शिविर महंत इंद्रेश अस्पताल ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

रक्तदाताओं को किया सम्मानित | Blood Donation Camp Shri Darbar Sahib

रक्तदान की आवश्यकता को बताते हुए विशिष्ट अतिथि भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन डॉ एस एस अंसारी ने कहा कि रक्तदान जीवन का ही पर्याय है। हर रोज दुर्घटनाओं और शल्य चिकित्सा के लिए बड़ी मात्रा में रक्त की जरूरत होती है। जिस कारण हर युवा को प्रतीक 3 माह में अपनी इच्छा से रक्तदान अवश्य करना चाहिए। अभी तक 141 बार रक्तदान कर चुके शिरोमणि अनिल, राहुल कपूर, सचिन आनंद, राजीव स्रचर,पुनीत जैन और कई अन्य रक्त दाताओं को रक्तदाता शिरोमणि अवार्ड से सम्मानित किया गया। शिरोमणी अवॉर्ड धारक अनिल वर्मा ने कहा कि हमारा थोड़ा सा रात और थोड़ा सबक यदि किसी मरते हुए व्यक्ति को जीवन दान देकर उसकी व उसके परिवार की कुशल उठा सकता है तो हमें ऐसा अवश्य करना चाहिए।

श्री महाकाल सेवा समिति अध्यक्ष ने किया संबोधित | Blood Donation Camp Shri Darbar Sahib

रक्त शिविर को संबोधित करते हुए श्री महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष रोशन राणा ने अपने संबोधन में कहा कि जैसा कि विदित है ना तो रक्त फैक्टरी में बनता है ना ही जानवर रक्त मनुष्य को चढ़ाया जा सकता है, साथ ही रक्त को ज्यादा दिनों तक छोड़कर कर भी नहीं रखा जा सकता है। जिस कारण ब्लड बैंकों में रक्त की आवश्यकता लगातार बनी रहती है। इसी आवश्यकता को पूरा करने के लिए हमारा सेवा समिति पर 3 महीने के अंतराल पर लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन करती है।
शिविर के आयोजन में विशेष योगदान देने वाले महेंद्र देवेंद्र दास, मेयर सुनील उनियाल गामा, लालचंद शर्मा, शिवा वर्मा, बजरंग दल से विकास वर्मा व टीम, श्री महंत इंद्रेश ब्लड बैंक के समन्वयक अमित चंद्रा, नितिन अग्रवाल, नितिन जैन, कृतिका राणा, अनुष्का राणा, हेमराज अरोड़ा, आलोक जैन, पुनीत जैन, राकेश आनंद, सचिन आनंद, सचिन जैन, राहुल माटा, सागर खरबंदा, संजीव गुप्ता, बी के शर्मा, रविंद्र वैभव और अक्षत नागरिया को धन्यवाद प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *