bjpcondidateinuttarakhandelection2022

बीजेपी ने उत्तराखंड में 59 सीटों पर प्रत्याशी तो घोषित कर दिए हैं लेकिन साथ ही साथ टिकटों के आबंटन के बाद भाजपा के लिए एक नई समस्या और खड़ी हो गई है। दरअसल ऐसी कई विधानसभाएं है जंहा पर भाजपा से टिकट कटने के बाद भी भाजपा का कार्यकर्ता मैदान में डटा है और चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।

BJP’s own workers will increase the problems of BJP

आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भाजपा द्वारा जारी की गई 59 प्रयाशियों की सूची में कई ऐसी विधानसभाएं है जंहा पर भाजपा कार्यकर्ता टिकट आबंटन से खुश नही है। कई दावेदारों का मानना है कि जो कि प्रबल दावेदार था उसे टिकट ना दे कर किसी ऐसे को टिकट दिया गया है जो कि ठीक नही है। कब ऐसे नाराज कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी को अलग से चुनाव लाडवा रहे है जो कि भाजपा के पत्याशी के लिए भी नुकसानदेह रहने वाला है। ऐसी एक दो नही बल्कि कई विधानसभाएं है जंहा पर भाजपा का ही कार्यकर्ता अपने भाजपा के साथियों के साथ निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।

इन सीटों पर भाजपा को दिक्कत

18 धरमपुर विधानसभा – वीर सिंह पवांर

image editor output image 1451516564 16427904005109085188561961226728

देहरादून जिले की धर्मपुर विधानसभा पर वीर सिंह पवार पहाड़ी मूल के एक ऐसे नेता है जोकि पहाड़ी वोटरों का एक मजबूत जनाधार रखते हैं। वीर सिंह पवार की धर्मपुर विधानसभा से भाजपा की तरफ से मजबूत दावेदारी थी लेकिन सीटिंग विधायक विनोद चमोली की वजह से उनका बीजेपी से टिकट कट गया है लेकिन उनका कहना है कि उनकी तैयारी बेहद जोरदार है और इससे पहले भी कई बार दावेदारी कर चुके हैं लेकिन हर बार उनका टिकट काटा गया था। वीर सिंह पवार का कहना है कि वह लंबे समय से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं लेकिन धर्मपुर विधानसभा पर लगातार पार्टी एक ही व्यक्ति पर भरोसा कर रही है इसलिए इस बार वह अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे और अपने मजबूत जनाधार के बलबूते जीत कर दिखाएंगे।

21 देहरादून कैंट विधानसभा- दिनेश रावत

image editor output image 519441658 16427904886858055098856090208105

कैंट विधानसभा से भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता दिनेश रावत जो कि राज्य आंदोलनकारी भी रह चुके हैं और लगातार कैंट विधानसभा में सक्रिय थे इनकी भी कैंट विधानसभा से भाजपा के टिकट पर दावेदारी थी लेकिन भाजपा ने कैंट विधानसभा से दिवंगत विधायक हरबंस कपूर की पत्नी सविता कपूर को टिकट दिया जिस पर दिनेश रावत बेहद नाराज हैं और उनका कहना है कि यह परिवारवाद को बढ़ावा देता है दिनेश रावत का कहना है कि हरबंस कपूर उनके आराध्य थे और उन्होंने हरबंस कपूर के साथ मिलकर पार्टी के लिए बहुत काम किया है लेकिन दुर्भाग्य से अब हरबंस कपूर जी हमारे साथ नहीं है तो उनके उत्तराधिकारी के रूप में दिनेश रावत को टिकट दिया जाना चाहिए था लेकिन टिकट उनके परिवार में दिया गया जोकि सक्रिय भी नहीं है और इससे पार्टी की अपनी परिपाटी खराब हुई है उसे पार्टी की छवि धूमिल हुई है उनका कहना है कि वह पिछले लंबे समय से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं लेकिन अब वह निर्दलीय चुनाव लड़ कर आधार का परिचय देंगे।

14 धनोल्टी विधानसभा- महावीर रांगड़

image editor output image 111771963 16427906108031179526966460326554

टिहरी जिले की धनोल्टी विधानसभा मैं भी इस बार भाजपा की मुश्किलें बढ़ी हुई है क्योंकि धनोल्टी विधानसभा में अभी कुछ समय पहले ही भाजपा में आये निर्दलीय विधायक प्रीतम पंवार को टिकट दिया है तो वही पहले से धनोल्टी में सक्रिय नेता और पूर्व विधायक महावीर रांगड़ पार्टी के इस निर्णय से बेहद नाराज हैं और उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। महावीर रांगड़ का कहना है कि धनोल्टी विधानसभा में भाजपा के जितने कर्मठ कार्यकर्ता है वह अपने बीच का भाजपाई नेता चाहते हैं और यही वजह है कि उनके साथ भाजपा के सभी कार्यकर्ता है। वहीं दूसरी तरफ पार्टी द्वारा तय किए गए प्रत्याशी प्रीतम पंवार का कहना है कि पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी घोषित किया है और उनकी श्रद्धा पार्टी के प्रति है। उनका कहना है कि सबको मिलकर पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करना चाहिए। पार्टी हमेशा सबका ख्याल रखती है साथ ही उन्होंने भी पार्टी को मजबूत करने का दावा भी किया है।

करणप्रयाग और देवप्रयाग में भी भाजपा के लिए मुश्किल

कर्णप्रयाग विधानसभा पर भाजपा द्वारा तय की गई प्रत्याशी के खिलाफ भाजपा के ही कार्यकर्ता टीका प्रसाद मैखुरी ने चुनाव लड़ने की बात कही है। अपना टिकट कटने के बाद टीका प्रसाद मैखुरी बेहद दुखी थे उनका कहना है कि वह पार्टी के एक गरीब कार्यकर्ता है यही वजह है कि उनकी कहीं पर सुनवाई नहीं हुई है टीका प्रसाद मैखुरी का कहना है कि वह पार्टी के लिए पूरे तन्मयता से लगे रहे हमेशा खुद से आगे अपनी पार्टी को रखा लेकिन पार्टी ने उनके लिए नहीं सोचा और उनका टिकट काट दिया और अब वह भी निर्दलीय चुनाव लड़ कर अपने आप को साबित करेंगे वहीं इसी तरह से देवप्रयाग में भी पार्टी ने सिटिंग विधायक विनोद कंडारी पर को अपना प्रत्याशी बनाया है तो वही भाजपा के कार्यकर्ता मगन सिंह बिष्ट पार्टी के इस निर्णय से नाखुश हैं और उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।