भाजपा का डिजिटल प्रचार शुरू, CM ने मुख्यालय से रवाना किये प्रचार वाहन |BJP digital campaign

आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उत्तराखंड में भाजपा ने डिजिटल प्रचार की शुरुआत कर दी है। रवीवार को देहरादून प्रदेश मुख्यालय से मुख्यमंत्री, चुनाव प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष ने LED वाहनों को हरी झंडी दिखाई।

BJP’s digital campaign started in Uttarakhand

रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने देहरादून भाजपा के प्रदेश मुख्यालय से 70 विधानसभाओं के लिए डिजिटल एलईडी वाहनों को हरी झंडी दिखाई। आपको बता दें कि उत्तराखंड राज्य में 14 फरवरी को मतदान होना है इससे पहले सभी राजनीतिक दल दमखम से तैयारियों में जुटी हुई हैं। भाजपा संगठन ने जहां एक ओर 59 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशी की पहली लिस्ट जारी कर दी है। तो वहीं, दूसरी ओर प्रचार-प्रसार के लिए भाजपा ने प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर एलईडी प्रचार वाहनों को भी रवाना किया है जो इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाकर राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का बखान करेगी। इन एलईडी प्रचार वाहनों का प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने पार्टी का झंडा दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने कहा कि भाजपा पूरी तरह से बूस्टप्प है और चुनाव में जाने के लिए तैयार है उन्होंने कहा कि आज रवाना किए जा रहे यह एलईडी वाहन प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को लेकर पूरे क्षेत्र में प्रचार प्रसार करेंगे तो वहीं इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी तकनीकी के क्षेत्र में बेहद अनुकूल और प्रभावी है इसी के चलते भारतीय जनता पार्टी इन विधानसभा चुनाव में वर्चुअल जुलाई को लेकर अपने आप को पूरी तरह से सशक्त करने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *