आगामी 20 अगस्त को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय हो चुका है जिसकी जानकारी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने दी है।
Bjp president nadda minute to minute programme for uttarakhand visit
आगामी 20 अगस्त को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा jp nadda पंतनगर एयरपोर्ट पर सुबह 11:00 बजे पहुंचेंगे और एयरपोर्ट से लेकर हल्द्वानी के अलग-अलग जगहों पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत कार्यक्रम किया जाएगा और तकरीबन 12:30 बजे जेपी नड्डा हल्द्वानी पहुंचेंगे। इसके बाद 12:30 बजे से 1:00 बजे तक जेपी नड्डा हल्द्वानी में ही अल्प विश्राम करेंगे और 1:00 बजे से 2:00 तक उनका भोजन अवकाश का समय है।
बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष की बैठकें
- 20 अगस्त को 2:00 बजे से 3:00 बजे तक जेपी नड्डा की पहली बैठक हल्द्वानी में प्रदेश के पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों के साथ होगी।
- दूसरी बैठक हल्द्वानी में 3:15 बजे से 4:15 बजे तक जेपी नड्डा सभी विधायकों, जिला पंचायत अध्यक्ष, मेयर, ब्लॉक प्रमुख, नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पंचायतों के अध्यक्षों के साथ करेंगे।
- जेपी नड्डा की तीसरी बैठक में 4:30 से 5:30 तक जेपी नड्डा सभी मोर्चा पदाधिकारियों, मीडिया, सोशल मीडिया वॉलिंटियर के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष संवाद करेंगे।
- चौथी बैठक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 5:45 से 7:00 तक सभी मंत्री गणों और समितियों के साथ करेंगे।
- पांचवी बैठक 21 अगस्त को सुबह 10:00 बजे से 11:15 बजे तक होगी जिसमें भाजपा के राष्टीय अध्यक्ष पूर्व सैनिकों के साथ संवाद कार्यक्रम करेंगे।
- इसके बाद छटी बैठक 11:30 से 12:30 तक जेपी नड्डा मंडल बैठक में भाग लेंगे।
- सातवीं बैठक 21 अगस्त को 12:45 से 1:45 तक भाजपा के कोर ग्रुप की बैठक होगी जो कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में आयोजित की जाएगी।
- इसके बाद आखिरी और आठवीं बैठक 2:30 से 4:00 तक जेपी नड्डा टोली बैठक में भाग लेंगे और चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी की इन आठ अलग-अलग बैठकों में शामिल होने के बाद 21 अगस्त को शाम 4:00 बजे हल्द्वानी से ही दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। अभी तक की जानकारी के अनुसार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का यह दौरा हल्द्वानी तक ही सीमित है वह देहरादून नहीं आएंगे।