bjp mla abusing a sugar mill officer

झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कंडवाल का फिर से एक और नया ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमे वह लक्ष्मी शुगर मिल के एक अधिकारी गुप्ता को गंदी गालियां दे रहे हैं। वायरल ऑडियो में विधायक देशराज कंडवाल शुगर मिल के अधिकारी को कॉल करते हैं और जब शुगर मिल का अधिकारी पूछता है कि आप कौन बोल रहे हैं जिस पर विधायक जी भड़क जाते हैं, और अधिकारी को अपशब्द बोलते हुए कहते हैं कि तुम्हारे पास मेरा नंबर नहीं है। आगे कहते हैं कि तुम्हारा बाप **** मैं क्षेत्रीय विधायक बोल रहा हूं मैं आता हूं तेरे पास जिस पर अधिकारी कहता है कि आ जाइए।

झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कंडवाल का यह पहला मामला नहीं है जब वह अपने अभद्रता के चलते सुर्खियों में आए हैं इससे पहले भी वह खुद अपने संगठन के लिए अभद्र टिप्पणी करते सुनाई दिए थे जिस पर उन्हें पार्टी ने सख्त एक्शन भी लिया था और चेतावनी दी थी और अब यह दूसरा मामला है। तो वही इसके अलावा उनके विवाद उनके पड़ोसी भाजपा विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के साथ आम है।