भाजपा ने मसूरी विधानसभा में किसी कमर, कार्यसमिति में मंत्री गणेश जोशी ने दिए गुरुमंत्र | bjp in mussoorie

मसूरी विधानसभा कार्य समिति का शुभारंभ करते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विपक्षी दलों पर दलाली का लगाया आरोप।

मंत्री गणेश जोशी ने किया मसूरी विधानसभा कार्यसमिति का उद्घाटन।

शुक्रवार 26 मई को देहरादून के राजपुर रोड स्थित होटल में आयोजित मसूरी विधानसभा कार्यसमिति का उद्घाटन करते समय कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि जहां सत्ता मिलने पर भाजपा सेवा करती है वहीं अन्य दल दलाली करते हैं।

केंद्र सरकार की कई अन्य योजनाओं का किया जिक्र।

गणेश जोशी ने कार्यकर्ताओं से मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की भी जानकारी  ली। और साथ ही कृषि मंत्री ने नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि कोविड के दौर में प्रधानमंत्री ने टीकाकरण अभियान को जिस महत्व के साथ अंजाम दिया वह देश के लिए बहुत अहम है। और साथ ही साथ उन्होंने केंद्र सरकार की कई अन्य योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, उज्जवला योजना, आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का भी जिक्र किया।

पदाधिकारियों से जनता तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने का किया आह्वाहन।

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा हम उस पार्टी के सदस्य हैं जिसका नेता विश्व का सबसे बड़ा नेता है। गणेश जोशी ने मीटिंग में उपस्थित सभी पदाधिकारियों से सरकार की जनकल्याण सेवाओं को जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया और साथ ही उत्तराखंड के मिलेट के लिए धामी सरकार ने ₹73 करोड़ की धनराशि का तोहफा दीया।

इस अवसर पर उत्तराखंड के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता, मेयर सुनील उनियाल गामा, महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, ज्योति कोटिया, राकेश रावत सहित श्रीदेव सुमन नगर, मसूरी एवं शहीद दुर्गामल् मंडल के सभी पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष एवं पार्षद उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *