मंगलवार देर शाम मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को बीजेपी हाईकमान ने अचानक दिल्ली बुलाया जिसके बाद वह बुधवार सुबह 10 बजे दिल्ली रवाना हो गए हैं। तो वहीं सीएम को अचानक दिल्ली बुलाये जाने पर एक बार फिर से प्रदेश में राजनीतिक कयास बाजियों का दौर भी शुरू हो चुका है।
BJP High Command called cm tirath rawat to delhi
रामनगर मैं 3 दिन चले भाजपा के चिंतन शिविर खतम होने के अगले ही दिन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दिल्ली रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें अचानक आलाकमान ने दिल्ली बुलाया है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के पहले से ही तमाम कार्यक्रम लगे हुए थे जिसमें उन्होंने रेखा आर्य के विभागों से जुड़ी योजनाओं की शुरुआत करनी थी तो वहीं इसके अलावा सचिवालय में ढेर सारे शासकीय कार्य में निपटाने थे लेकिन इस तरह से अचानक उन्हें दिल्ली बुलाया जाना कई सियासी चर्चाओं को हवा दे रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सीएम तीरथ रावत एक दिन दिल्ली में ही रुकेंगे और 1 जुलाई को वापिस लौटेंगे लेकिन किस सूचना के साथ वापिस लौटेंगे कहा नही जा सकता है।
आपको बता दें कि एक तरफ जहां लगातार तीन दिन तक प्रदेश और केंद्रीय स्तर के बड़े नेताओं ने रामनगर में आयोजित चिंतन शिविर में प्रदेश की आगामी चुनावी रणनीति को लेकर मंथन किया तो वही इस आयोजन के तुरंत बाद मुख्यमंत्री तीरथ रावत को दिल्ली बुलाया जाना राजनीतिक पंडितों को अखर रहा है वहीं अगर प्रदेश में मौजूदा राजनीतिक हालातों की बात करें तो कांग्रेस भी इस वक्त आगामी चुनावी रणनीति को लेकर दिल्ली में मंथन कर रही है ऐसे में मुख्यमंत्री तीरथ रावत को दिल्ली बुलाया जाने से उत्तराखंड में कई तरह की सियासी चर्चाएं शुरू हो गई है