Government schemes get reward

राज्य सरकार द्वारा जनता को बिल लेने के संबंध में “बिल लाओ इनाम पाओ” योजना चलाई जा रही है। 12.06.23 को इस योजना के लिए लकी ड्रॉ की घोषणा की गई|

Bill Lao Inam Pao Yojna

उत्तराखंड में सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को बिल लेने के प्रति जागरूक करने के लिए “बिल लाओ इनाम पाओ” योजना चलाई जा रही है। योजना के तहत राज्य मुख्यालय परिसर में वित्त मंत्री डॉ प्रेम चंद अग्रवाल के द्वारा अप्रैल और मई 2023 महीने के लिए छठे और सातवें लकी ड्रॉ की घोषणा की गई। आपको बता दें कि अभी तक योजना के अंतर्गत 5 मासिक लकी ड्रॉ आयोजित किए गए हैं।

BLIPUK ऐप पर करें आवेदन |Bill Lao Inam Pao Yojna

बिल लाओ इनाम पाओ योजना में भाग लेने के लिए पंजीकृत व्यापारियों से की गई खरीद के बिल BLIPUK ऐप पर अपलोड किए जाते हैं। 12.06.2023 के मासिक लकी ड्रा में 1 अप्रैल 2023 से 31 मई 2023 के समय में खरीद अपलोड किए गए बिल के आधार पर लकी ड्रॉ चयनित किए गए। आपको बता दें की अप्रैल और मई महीने के लिए कुल 44,402 बिलों को शामिल किया गया है। योजना के तहत अभी तक 37,613 उपभोक्ताओं ने अपना पंजीकरण किया, जिनके द्वारा लगभग 1,40,646 बिल अपलोड किया गए।

IMG 20230612 WA0023

क्या हैं इनाम ?Bill Lao Inam Pao Yojna

बिल लाओ इनाम पाओ योजना के अंतर्गत लकी ड्रॉ में पुरस्कार विजेताओं और इनाम बाटने में पारदर्शिता रखने के लिए पूरी प्रक्रिया इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से की जाती है। संपूर्ण प्रक्रिया में कोई भी मानवीय हस्तक्षेप नहीं किया जाता है। पुरस्कार के रुप में उपभोक्ताओं को 500 मोबाइल फोन, 500 स्मार्ट वॉच और 500 ईयर फोन, कुल 1500 इनाम दिए जाते हैं।

वित्त मंत्री ने योजना को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें |Bill Lao Inam Pao Yojna

वित्त मंत्री डॉ प्रेम चंद अग्रवाल ने योजना के कारण जनता में बिल लेने के प्रति जागरूकता के साथ राजस्व में लगातार वृद्धि होने की बात कही। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021–22 की तुलना में वर्ष 2023 के राजस्व में 26% की वृद्धि आंकी गई है। साथ ही प्रेमचंद अग्रवाल ने योजना को 30 नवंबर तक बढ़ाने की जानकारी दी। मेघा पुरस्कार 30 नवंबर 2023 के बाद घोषित किए जाने की भी जानकारी दी।

राज्य में योजना की भूमिका |Bill Lao Inam Pao Yojna

राज्य के विकास एवं कर संग्रह की वृद्धि में बिल लाओ इनाम पाओ योजना की भूमिका की जानकारी देते हुए डॉक्टर प्रेम चंद ने जनता में खरीद पर बिल प्राप्ति करते हुए राज्य के विकास व खुशहाली में योगदान करने की अपील की। वित्त मंत्री द्वारा योजना में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए जनता से अपील की गई ताकि जनता को खरीद पर भी लेने की आदत हो सके। इस कार्यक्रम के दौरान डॉ अहमद इकबाल, आयुक्त राज्य कर सहित अन्य विभागीय अधिकारियों के रूप में आई एस बृजवाल, अपर आयुक्त (विशेष वेतनमान) राज्य कर, अनिल सिंह, अपर आयुक्त राज्य कर तथा अपर राज्य कर अमित गुप्ता मौजूद रहे।