Big Accident Averted in Uttarkashi

Uttarkashi में रोडवेज बस संख्या यूके 07 जीए 324 से सुबह करीब 5:30 बजे देहरादून से उत्तरकाशी के लिए जाते हुए अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर निकल गई। बस में सवार सभी 21 यात्री सुरक्षित है कुछ सवारी को केवल हलकी-फुलकी चोट ही आई है |

Big Accident Averted in Uttarkashi

मंगलवार, 15 अगस्त को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल देहरादून से उत्तरकाशी के लिए जा रही रोडवेज बस सुबह करीब 5:30 बजे अनियंत्रित होकर सड़क के बाहर चली गई और खाई में गिरने से बाल–बाल बची। बस में करीब 21 यात्री सवार थे।

अनियंत्रित होकर सड़क के बाहर गई बस | Big Accident Averted in Uttarkashi

Big Accident Averted in Uttarkashi

उत्तरकाशी के मोरियाना उत्तरकाशी रोड के पास उत्तराखंड की परिवहन बस दुर्घटनाग्रस्त हुई। आपको बता दें कि बस अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर चली गई और चीड़ के पेड़ के सहारे रुक गई। अगर बस पेड़ के सहारे नहीं रुकती तो वह गहरी खाई में जा गिरती, जिसके कारण 21 सवारियों की जान भी जा सकती थी।

बस के अनियंत्रित होने के कारणों का नही चला पता | Big Accident Averted in Uttarkashi

बस के अनियंत्रित होकर सड़क के बाहर जाने से और चीड़ के पेड़ के सहारे रुकने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आपको बता दें कि अभी तक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। गनीमत की बात है की सभी सवारियां सुरक्षित हैं और कुछ को केवल हल्की-फुल्की चोटें ही आई हैं।

मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम | Big Accident Averted in Uttarkashi

घटना की सूचना मिलते ही थाना छाम और थत्युड पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और यात्रियों को बस से निकलने की कवायत शुरू कर दी। टीम का कहना है कि बस में सवार कर रहे सभी यात्री सुरक्षित हैं, हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। यात्रियों को अन्य वाहनों से उत्तरकाशी भेज दिया गया है।

8 लोग हुए घायल | Big Accident Averted in Uttarkashi

Big Accident Averted in Uttarkashi

कांडीसौड़ के एसएचओ प्रदीप पंत ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना में 8 लोग चोटिल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी चिन्यालीसौड़ भेज दिया गया है। बस ड्राइवर की मानें तो गाड़ी का स्टेयरिंग लॉक होने के कारण यह हादसा हुआ है।