VC UTU 

इंजीनियरिंग और हॉर्टिकल्चर विश्वविद्यालय भरसार Bharsar University के कुलपति का चार्ज उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वीसी ओंकार सिंह VC UTU सम्भालेंगे। उत्तराखंड के राज्यपाल ने इस सम्बंध में आदेश जारी किए हैं।

Bharsar University’s charge handed over to VC UTU

उत्तराखंड के राज्यपाल जो कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के लिए कुलाधिपति भी होते हैं उनके द्वारा दिये गए आदेशों के क्रम में प्रो० ओंकार सिंह कुलपति, वीर माधो सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (यू०टी०यू०) ने बुधवार को अपने कार्यदायित्वों के साथ-साथ कुलपति वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली उत्तराखण्ड औद्योगिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, भरसार के पद के कार्यदायित्वों के निर्वहन हेतु कार्यभार ग्रहण कर लिया गया।

IMG 20221013 WA0005

प्रो० ओंकार सिंह, अपने वर्तमान दायित्वों के साथ ही भरसार विश्वविद्यालय के कुलपति के कार्यदायित्वों का भी निर्वहन करेंगे। प्रो० सिंह अपनी नई जिम्मेदारियों का निर्वहन, उत्तराखण्ड औद्योगिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, भरसार में दिनांक 12-10-2022 से छः माह अथवा नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक जो भी पहले हो, तक किया जायेगा। प्रो० सिंह को यह अतिरिक्त दायित्व भरसार विश्वविद्यालय के कुलपति, डॉ० अजीत कुमार कर्नाटक द्वारा किये गये पदत्याग के क्रम में कुलाधिपति द्वारा सौंपा गया।

Also Check