IMG 20221014 122428 3

पूर्व कैबिनेट मंत्री केदार सिंह फोनिया उत्तराखंड में भाजपा के बड़े नेता रहे और अविभाजित उत्तर प्रदेश के समय में कल्याण सिंह सरकार में पर्यटन मंत्री रहे केदार सिंह फोनिया का शुक्रवार को निधन हो गया है।

एक जमाने में उत्तराखंड की केदारघाटी और बद्रीनाथ विधानसभा में अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले भाजपा के कद्दावर नेता जो कि अविभाजित उत्तर प्रदेश में कल्याण सिंह की सरकार में पर्यटन मंत्री भी रहे थे और इन्होंने राम मंदिर निर्माण को लेकर भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी उनका आज निधन हो गया है।

केदार सिंह फोनिया उत्तराखंड राज्य गठन से पहले भाजपा से तीन बार 1991 में फिर 1993 में हुए उपचुनाव में और 1996 में भी भाजपा के टिकट पर जीतकर विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे। वही इसके अलावा राज्य गठन के बाद कि अगर हम बात करें तो वर्ष 2007 में केदार सिंह फोनिया एक बार फिर से बीजेपी के टिकट पर जीत कर आए हालांकि इसके बाद अगली 2012 के विधानसभा चुनाव में उन्हें पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिया गया तो वह नाराज होकर पार्टी छोड़ कर चले गए इसके बाद कुछ दिन वह आम आदमी पार्टी की कमान संभालते नजर आए। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हरक सिंह रावत के साथ केदार सिंह फोनिया समर्थन देते नजर आए हालांकि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले वह वापिस बीजेपी में आ गए और इसके बाद वह एक्टिव राजनीति से दूर ही रहने लगे जिसके बाद अब शुक्रवार को उनके निधन की खबर आई जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शोक व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी हैं ।