5 सितंबर को बागेश्वर विधानसभा सीट (Bageshwar Bypoll Result Declared) के लिए किए गए मतदान की आज मतगणना हुई जिसमें भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने कांग्रेस प्रत्याशी को वोटो से मात दी। इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर मानी जा रही थी जिस पर पूरे राज्य की नज़रें टिकी हुई थी |
Bageshwar Bypoll Result Declared
उपचुनाव में दिखा सीएम धामी का दम|Bageshwar Bypoll Result Declared
बागेश्वर उपचुनाव के नतीजों में सीएम धामी विरोधियों पर इक्कीस साबित हुए हैं। चुनाव के अंतिम दो दिनों में सीएम धामी के द्वारा किए गए धुंआधार प्रचार ने चुनाव की तस्वीर बदलकर रख दी। वहीं, जनता ने उपचुनावों के जरिए स्पष्ट कर दिया है कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व पर उन्हें पूर्ण भरोसा है और जिन विकासपरक नीतियों के साथ वे आगे बढ़ रहे हैं, उन्हें जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है।
2024 के चुनाव पर दिखेगा असर |Bageshwar Bypoll Result Declared
बागेश्वर विधानसभा सीट से धामी मंत्रिमंडल के सदस्य रहे श्री चंदन राम दास की बीमारी से हुई मृत्यु के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी। भाजपा ने इस सीट पर उनकी पत्नी पार्वती दास को टिकट दिया था। बागेश्वर चुनाव को लेकर शुरू से ही कांग्रेस की ओर से तमाम बड़े दावे और प्रपंच किए गए लेकिन जनता के दिलोदिमाग पर छाई भाजपा और धामी के तिलिस्म को कांग्रेस नहीं तोड़ पाई।
जीत ने बदले राजनीतिक मायने |Bageshwar Bypoll Result Declared
बागेश्वर सीट पर मिली जीत के राजनीति के जानकार तमाम मायने बता रहे हैं। जानकारों का मानना है कि जिस तरह से चुनाव के अंतिम दो दिनों तक मुख्यमंत्री धामी ने गरुड़, बागेश्वर आदि स्थानों पर रोड शो किए और जिस तरह वहां महिलाओं की भीड़ उमड़ी, उसने न केवल धामी की लोकप्रियता को इंगित किया बल्कि चुनावी नतीजों पर भी मुहर लगा दी थी।
आज आई इस जीत ने धामी सरकार द्वारा राज्य में चलाए जा रहे विभिन्न विकासपरक योजनाओं और विकासवादी एजेंडे पर भी मुहर लगाई है। दूसरा इस चुनाव ने वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की पटकथा भी अभी से लिखनी शुरू कर दी है। यह जीत जनता का भाजपा के प्रति राज्य में रुझान भी दर्शा रही है।
विपक्ष को मिला आलोचनाओं का जवाब| Bageshwar Bypoll Result Declared
भाजपा प्रत्याशी की इस जीत ने उन तमाम लोगों के मुँह भी बंद करने का काम किया है जो गाहे बगाहे नेतृत्व परिवर्तन और न जाने कैसे कैसे हवाई दावे गढ़ने लगते हैं। बागेश्वर सीट पर हुई इस जीत का संदेश आज दूर तक गया है। दूसरी ओर, इस जीत ने आलकमान को भी पूरी तरह से आश्वस्त कर दिया है कि 2024 के रण में धामी से बेहतर और कोई नेतृत्वकर्ता नहीं हो सकता।
बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव खत्म होने के बाद 8 सितंबर को सुबह 8:00 बजे से मत करना शुरू हुई। इस सीट पर दो दशकों से बीजेपी लगातार जीत दर्ज करती आई है, ऐसे में बीजेपी के सामने कांग्रेस कितना टिक पाती है, यह मुख्य सवाल था, लेकिन इस साल भी उपचुनाव में भाजपा ने कांग्रेस को हराकर अपनी धाक जमाई है। आपको बता दें कि पहले राउंड में कांग्रेस के बसंत कुमार 554 वोट से आगे चल रहे थे जबकि भाजपा की पार्वती देवी 2191 मतों से दूसरे नंबर पर थी।
दूसरे राउंड से पहले नंबर पर बरकरार बीजेपी प्रत्याशी | Bageshwar Bypoll Result Declared
मतगणना शुरू होने के बाद पहले राउंड में कांग्रेस के बसंत कुमार आगे चल रहे थे, जबकि पार्वती देवी दूसरे नंबर पर थी। आपको बता दें कि दूसरे राउंड में पार्वती देवी बसंत कुमार से आगे निकल गई , वहीं तीसरे राउंड में बीजेपी कांग्रेस प्रत्याशी से आगे थी चौथा राउंड आते-आते भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास वोटो 20850 से आगे चल रही थी, जबकि कांग्रेस के बसंत कुमार 18673 वोटो से दूसरे नंबर पर थे।
सुबह 8 बजे शुरू हुई मतगणना | Bageshwar Bypoll Result Declared
बागेश्वर उपचुनाव मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन और प्रशासन में तैयारियां पूरी कर ली है। मतगणना केंद्र के लिए बीडी पांडे कैंपस परिसर को मतगणना का केंद्र बनाया गया था। आपको बता दें कि शुक्रवार 8 सितंबर को सुबह 8:00 बजे से मत करना शुरू हो हुई जिस पर पूरे राज्य की नज़रें बनी हुई थी।
मतगणना के लिए लगाई गई 14 टेबल | Bageshwar Bypoll Result Declared
जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने मतगणना की जानकारी देते हुए बताया कि सभी कर्मचारियों को 6 सितंबर को मतगणना के लेकर प्रशिक्षण दिया गया था। वही सभी मतगणना कर्मचारियों को उनकी टेबल भी अलॉट की गई थी। मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई थी। 14 राउंड में अलग गणना की जाएगी उसके लिए भी कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
मतगणना केंद्र का लगातार निरीक्षण कर रही निर्वाचन अधिकारी | Bageshwar Bypoll Result Declared
सुबह 8:00 बजे से शुरू हुए मतगणना प्रक्रिया जारी है। 14 टेबलों में 14 राउंड में वैलेट पेपर की मतगणना अलग से की जा रही है। मतगणना के लिए कर्मचारी सुबह 6:00 बजे मत करना केंद्र पहुंच गए हैं तो वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल के द्वारा भी लगातार मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया जा रहा है। आपको बता दे कि उपचुनाव में 56.88 फ़ीसदी मतदान हुआ था जिसके बाद बीजेपी कांग्रेस के अलावा यूकेडी, उपपा और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का भविष्य ईवीएम कैद था।
मतगणना कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण | Bageshwar Bypoll Result Declared
निर्वाचन आयोग की तरफ से मतगणना में निष्पक्षता लाने के लिए मतगणना कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। तो वही मतगणना को शांतिपूर्वक रूप से खत्म करने और परिणाम जारी होने के बाद अराजकता को रोकने के लिए प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्थाओं को चाक–चौबंद किया गया।
यह रहा मतगणना का रुझान | Bageshwar Bypoll Result Declared
- पहले राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी वसंत कुमार 754 वोटो से आगे चल रहे थे।
- दूसरे राउंड में पार्वती देवी बसंत कुमार से आगे निकल गई।
- तीसरे राउंड में बीजेपी कांग्रेस प्रत्याशी से एक वोट आगे थी।
- चौथे राउंड में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास एक 10099 वोट से आगे थी जबकि वसंत कुमार 9623 वोटो से दूसरे नंबर पर रहे।
- पांचवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास कांग्रेस प्रत्याशी से 1051 वोट से आगे रही।
- छठे राउंड में भाजपा प्रत्याशी को 15253 वोटो मिले तो वही कांग्रेस प्रत्याशी को 13553 वोट मिले।
- सातवें राउंड में पार्वती दास 18299 वोट से के साथ कांग्रेस प्रत्याशी से आगे रही।
- आठवीं राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी को 18673 वोट मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास को दो 085 0 वोट मिले जिससे वह आठवें राउंड में भी कांग्रेस प्रत्याशी से आगे रही।
- 9वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी वसंत कुमार को 21159 वोट मिले तो वहीं भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास को 23420 वोट मिले जिस कारण वह 9वें राउंड में भी कांग्रेस प्रत्याशी से आगे रही। 9वें राउंड तक 903 लोगों ने नोटा का बटन दबाया।
- दसवीं राउंड में भाजपा प्रत्याशी को 25094 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को 23053 वोट मिले जिसके कारण भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास कांग्रेस प्रत्याशी से आगे रही। अभी तक 968 लोगों ने नोट का बटन दबाया। (Bageshwar Bypoll Result Declared)
- 11वीं राउंड में भाजपा प्रत्याशी को 27123 वोट मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 24864 वोट मिले, भाजपा प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी से आगे रही। अभी तक 1060 लोगों ने नोटा का बटन दबाया।
- 12वीं राउंड में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास को 29101 वोट मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी वसंत कुमार को 26751 वोट मिले। 12वीं राउंड में भाजपा प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी से आगे रही अभी तक 1125 लोगों ने नोटा का बटन दबाया।
- 13वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास को 31411 वोट मिले जब के कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 28685 वोट मिले। जिसके साथ भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास 2726 वोट से आगे चल रही। अभी तक 1189 लोगों ने नोटा का बटन दबाया।
- चौधरी राउंड में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास को 32466 वोट मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी वसंत कुमार को 30145 वोट मिले इसके साथ भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास 2321 वोटो से विजई रही इस चुनाव में 1232 लोगों ने नोटा का बटन दबाया।
बागेश्वर उपचुनाव परिणाम (Bageshwar Bypoll Result Declared) में पहले नंबर पर भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास को 302466 वोट मिले, कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 30145 वोट मिले, उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी को 838 वोट मिले, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रत्याशी को 263 वोट मिले तो वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को 626 वोट मिले।