विधानसभा सत्र के पहले दिन जंहा एक तरफ विपक्ष बिल्कुल कमजोर नजर आयी लेकिन विपक्ष को एक नई नवेली महिला विधायक ने अपनी राजनीती सफर की आज से धुंआधार बेटिंग शुरू कर दी है और उनका नाम है अनुपमा रावत।
Anupma Rawat Protest
उत्तराखंड में चल रहा विधानसभा क्षेत्र हालांकि अभी केवल लेखा अनुदान के लिए बुलाया गया है लेकिन यह विधानसभा सत्र उत्तराखंड के राजनीति में आए राजनीति उन नए राजनीतिक चेहरों के लिए भी अहम है जो पहली दफा जीत कर विधानसभा पहुंचे हैं। पुराने विधायकों के लिए यह विधानसभा सत्र भले ही बोरिंग हो लेकिन चुनाव जीतकर पहली दफा विधायक बने उत्तराखंड की राजनीति की नई पीढ़ी के लिए यह विधानसभा सत्र बिल्कुल भी बोरिंग नहीं है और हर कोई धुआंधार बैटिंग के लिए बस अपनी बारी का इंतजार कर रहा है और इसमें सबसे आगे निकली हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत।
विधानसभा सत्र के पहले दिन हालांकि राज्यपाल का अभिभाषण हुआ लेकिन विपक्ष से जीतकर आई महिला विधायक अनुपमा रावत के तेवर में हरीश रावत की पूरी तरह से झलक नजर आ रही थी। जहां एक तरफ विपक्ष का कोई नेता प्रतिपक्ष चयन नहीं हो पाया है और विपक्ष का कोई भी विधायक एनर्जेटिक नजर नहीं आ रहा है तो वही अपने राजनीतिक सफर का शुरुआत कर रही और जीतकर पहली दफा विधानसभा में पहुंची अनुपमा रावत ने बिना किसी देरी के अपनी धुआंधार बैटिंग शुरू कर दी है और राज्यपाल का अभिभाषण जैसे ही खत्म हुआ वह अपना दुपट्टा फैलाए सदन के बाहर निकली जिस पर महंगाई को लेकर भाजपा विरोधी नारे लिखे थे। अनुपमा रावत सदन से बाहर निकलकर पूरी तरह से फॉर्म में नजर आई और भाजपा सरकार को महंगाई पर जमकर खरी-खोटी सुनाई। अनुपमा रावत का यह विरोध का अंदाज कहीं ना कहीं हरीश रावत की याद दिलाता है और जिस तरह से वह बेबाक होकर सरकार को घेरने का काम कर रही थी इससे पता लगता है कि हरीश रावत की विरासत को कहीं ना कहीं अनुपमा रावत बेहद आगे लेकर जाएगी।