उत्तराखंड के आकाश मधवाल ने रचा IPL में इतिहास, मधवाल से खुश हुआ गढ़वाल | Akash madhwal uttarakhand IPL 5 wickets

उत्तराखंड के आकाश मधवाल ने IPL के इतिहास में पहली बार 5 वीकेट्स केवल 5 रन देकर किये हैं। बुधवार 24 मई के TATA IPL के लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस के प्ले ऑफ मैच में केवल 5 रन देकर 5 विकिट चटकाएं हैं

Akash madhwal uttarakhand IPL 5 wickets

उत्तराखंड के ऋषिकेश के रहने वाले आकाश मधवाल ने टाटा आईपीएल में ऐतिहासिक 5 विकेट लेकर पूरे उत्तराखंड का क्रिकेट जगत में नाम रोशन किया है। रुड़की के रहने वाले आकाश मधवाल एक पेशेवर क्रिकेटर है जो कि उत्तराखंड की टीम से खेलते हैं तो वही क्रिकेट खेलने से पहले वह एक इंजीनियर की है उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद अपने सौंफ के तौर पर क्रिकेट को चुना है और आज वह एक सफल खिलाड़ी के रूप में उभर कर सामने आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *