उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के धारचूला (Adi Kailash Yatra 2023 Postponed) में हर वर्ष होने वाली कैलाश यात्रा को 2 महीनों के लिए स्थगित कर दिया गया है कुमाऊं मंडल के विकास निगम के द्वारा लिए गए फैसले के चलते अब आदि कैलाश यात्रा अक्टूबर से शुरू होगी |
Adi Kailash Yatra 2023 Postponed
आदि कैलाश यात्रा को 2 महीना के लिए स्थगित कर दिया गया है। कुमाऊँ मंडल विकास निगम ने सीमांत क्षेत्र धारचूला में प्रत्येक वर्ष होने वाली आदि कैलाश यात्रा को स्थगित करने का फैसला खराब मौसम और सड़कों पर बार बार पहाड़ गिरने के चलते लिया है।
खराब मौसम के चलते लिया फैसला |Adi Kailash Yatra 2023 Postponed
कुमाऊँ मंडल विकास निगम के प्रबंधक प्रबंधक धन सिंह बिष्ट ने यात्रा स्थगित होने की जानकारी देते हुए बताया कि खराब मौसम और बार-बार सड़क रोड होने के कारण अधिकांश यात्रा को सितंबर तक रोक दिया गया है। आप को बता दें की अभी तक यात्रा के 30 हजार यात्री आदि कैलाश यात्रा कर चुके हैं।
कहा स्थित है आदि कैलाश | Adi Kailash Yatra 2023 Postponed
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में हिमालय पर्वत श्रंखला में आदि कैलाश मंदिर स्थित है आंधी कैलाश को तिब्बत में स्थित कैलाश पर्वत की छायाप्रति माना जनता है। आपको बता दें कि आदि कैलाश भारत–तिब्बत सीमा के नजदीक, समुद्री तट से करीब 5943 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। आदि कैलाश भगवान शिव का मंदिर है जिसे हिंदू धर्म में बेहद पवित्र माना जाता है।
यह भी पढ़े…