ACS Radha Raturi took meeting

सीएम धामी के निर्देश पर अपर मुख्य (ACS Radha Raturi took meeting)  सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में चमोली करंट हादसे जैसे हादसों से बचने के लिए प्रदेश में कार्यरत सभी कार्यदाई संस्थाओं की एक उच्च स्तरीय बैठक की |

ACS Radha Raturi took meeting

एसीएस राधा रतूड़ी के अध्यक्षता में हुई बैठक में है सामने आया कि कार्यदाई संस्था इलेक्ट्रिकल वर्क को सिविल वर के साथ जोड़ देती हैं जबकि कार्यदाई संस्थाओं के पास इलेक्ट्रिकल कार्य के लिए अलग से इंजीनियर उपलब्ध रहते हैं। एक ही एस्टीमेट बनाने और एक साथ कार्य करने से इलेक्ट्रिकल वर्क के लिए अच्छे से कार्य करना और सुरक्षा के मानकों का पालन करने में समझौते की स्थिति आ जाती है ।

व्यवस्था में सुधार के मांगे सुझाव | ACS Radha Raturi took meeting

ACS Radha Raturi took meeting

कार्यदाई संस्थाओं की बैठक में सिविल कांट्रेक्टर के द्वारा ही इलेक्ट्रिकल काम कराए जाने के बारे में जानकारी मिलने के बाद बैठक में इस व्यवस्था को बदलने के लिए सभी कार्यदाई संस्थाओं से सुझाव मांगे गए। एसीएस राधा रतूड़ी ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सुरक्षा मानकों के लिए उच्चतम स्तर के मानदंड है और मानदंडों के अनुसार ही उपकरणों का प्रयोग किया जाना चाहिए।

श्रमिकों को मिले उचित प्रशिक्षण | ACS Radha Raturi took meeting

ACS Radha Raturi took meeting

एसीएस राधा रतूड़ी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि प्रोजेक्ट या कार्य पूर्ण होने के बाद सभी सुरक्षा मानक निर्धारित मानदंडों के अनुसार बने रहने चाहिए और वर्तमान में कार्यरत मजदूरों के अलावा उस भवन प्रोजेक्टर मशीनरी में कार्य पूरा होने के बाद लगाए जाने वाले श्रमिकों या कर्मियों को उचित प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए और सुरक्षा मानकों का समय-समय पर परीक्षण करवाया जाना आवश्यक है।

सिविल और इलेक्ट्रिकल वर्क के लिए हो अलग–अलग व्यवस्था | ACS Radha Raturi took meeting

Arresting in Chamoli Tragedy 

सिविल कांट्रेक्टर के द्वारा इलेक्ट्रिकल कांट्रेक्टर बन जाने से छोटे ठेकेदारों या अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ उनके सारे से वंचित होने की समस्या आ रही है। व्यवस्था में सुधार आने के बाद उनकी दक्षता का उपयोग इलेक्ट्रिकल कार्यों में किया जा सकेगा। सिविल वर्क और इलेक्ट्रिकल वर्क के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं, सुरक्षा मानदंड, उच्च मानदंडों का पालन, संबंधित नई नीतियां तैयार करते हुए उसे सभी कार्यदाई संस्थाओं पर लागू किया जाने का उच्चस्तरीय निर्णय लिया जाएगा।

धामी के निर्देश पर एसीएस राधा रतूड़ी के अध्यक्षता में ली गई समस्त कार्यादयी संस्थाओं की बैठक में सचिन वी षणमुगम अपर सचिव जगदीश कांडपाल थपलियाल तथा विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।