AapcondidateMussoorie

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की तकरीबन तकरीबन अधिकतर सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है तो वही मसूरी से श्याम बोरा को आम आदमी पार्टी ने टिकट दिया है

Aam Aadmi Party declares Shyam Bora as candidate from Mussoorie

नेपाल मूल के श्याम बोरा पर आम आदमी पार्टी ने इसलिए भी भरोसा दिखाया है क्योंकि वह मसूरी विधानसभा मैं मौजूद नेपाल और भूटिया मूल के ज्यादातर मतदाताओं को प्रभावित करेंगे तो वहीं उनके गढ़वाली मूल के लोगों से भी अच्छे संबंध है यही वजह है कि आम आदमी पार्टी ने श्याम बोरा पर भरोसा जताते हुए उन्हें मसूरी विधानसभा से टिकट दिया है।

श्याम बोरा की चुनौती मसूरी विधानसभा के वर्तमान विधायक और भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी इससे है तो वहीं सरकार के इतने मजबूत नेता के सामने एक नए राजनीतिक दल के टिकट से चुनाव लड़ना ही एक बड़ी उपलब्धि है श्याम बोरा का कहना है कि उनके सामने किसी भी तरह की चुनौती को वह बड़ा नहीं समझते हैं साथियों ने कहा कि मसूरी विधानसभा की जनता भाजपा और कांग्रेस के झूठे वादों से ऊब चुकी है और इस बार वह तीसरे विकल्प की ओर रुख करने जा रही है।