पोस्टल बैलेट की वायरल विडीओ पर बोले मदन कौशिक, हरीश रावत को सैनिक पर भरोसा नही | Postal Ballot Viral video

मंगलवार को हरीश रावत द्वारा पोस्टल बैलट में हुई धांधली बाजी को लेकर किए गए ट्वीट के मुद्दे को भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने एक अलग ही मोड़ दे दिया है।

Postal Ballot Viral video in uttarakhand

आपको बता दें कि मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने  अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो जारी करते हुए तमाम तरह के सवाल खड़े किए हैं। इस बार एल वीडियो में प्रथम दृष्टया एक आर्मी सेंटर में पोस्टल बैलट के साथ हो रही छेड़छाड़ नजर आ रही है हरीश रावत ने अपने ट्वीट में भी लिखा है कि एक आर्मी सेंटर में किस प्रकार से एक ही व्यक्ति सारे वोटों को टिक कर रहा है जो कि बेहद आपत्ती भरा है।

इस मामले पर निर्वाचन ने जानकारी दी कि उनके संज्ञान में यह मामला आया है और इस पर कार्यवाही चल रही है। संयुक्त निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह ने जानकारी दी है कि निर्वाचन आयोग ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो का संज्ञान लिया है और प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों से इस वीडियो के संबंध में जानकारी तलब की गई है साथ ही उन्होंने बताया कि इस वीडियो के पिथौरागढ़ से होने की संभावनाएं जताई जा रही है साथ ही इस वीडियो में एक अधिकारी द्वारा सभी पोस्टल बैलट को ठीक किया जा रहा है जो कि गंभीर अनियमितता के दायरे में आता है संयुक्त निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह ने बताया कि इस मामले का तत्काल प्रभाव से संज्ञा लिया जाएगा और दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।

बुधवार को भाजपा कार्यालय पहुंचे पार्टी के अध्यक्ष मदन कौशिक से जब हरीश रावत के ट्वीट को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने इस मामले को कुछ अलग ही रुख दे दिया है। हरीश रावत द्वारा पोस्टल बैलट में दिख रहे कुछ सैनिक अधिकारियों द्वारा की जा रही पोस्टल बैलट में अवैध तरीके से वोटिंग को लेकर एक वायरल वीडियो को ट्वीट किया गया था जिस पर निर्वाचन ने भी संज्ञान ले लिया है और जांच चल रही है लेकिन जब मदन कौशिक से इस वायरल वीडियो के संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा सैनिकों का अपमान करती है और हरीश रावत को अपने देश के सैनिक और उत्तराखंड के सैनिक पर भरोसा नहीं है।

भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि हरीश रावत इस तरह की बयानबाजी करके उत्तराखंड के सैनिकों का अपमान कर रहे हैं और साथ ही सैनिक बाहुल्य राज्य उत्तराखंड का भी हरीश रावत अपमान कर रहे हैं। मदन कौशिक का कहना है कि कांग्रेस को तरह की राजनीति से बाज आना चाहिए और सैनिकों का सम्मान करना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *