RoorkeeNews

उत्तराखंड के रुड़की के कोटवाल आलमपुर गांव के पास स्थित Roorkee News मशरूम फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया। मशरूम फैक्ट्री की छत अचानक भारभरा कर गिर गई जिसकी चपेट में वही काम कर रही 6 महिलाएं आ गई, जिनमे से 2 महिलाओं की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हो गई |

Roorkee News

रुड़की के मशरूम फैक्ट्री में काम कर रही 6 महिलाओं के उपर फैक्ट्री की छत के भरभरा कर गिरने की खबर मिलते ही फैक्ट्री में काम कर रही अन्य महिलाओं की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और लोगो ने मलबे से महिलाओं को निकलने का कार्य शुरू किया।

मौके पर पहुंची पुलिस | Roorkee News

Roorkee News

मशरूम फैक्ट्री में हुए हादसे की सूचना मिलते ही झबरेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और लोगो की मदद से मलबा हटाने और घायलों को अस्पताल पहुंचने का कार्य शुरू किया। आपको बता दें कि मशरूम फैक्ट्री खबरेड़ा थाना क्षेत्र के कोटवाल गांव के पास स्थित है। इस फैक्ट्री में अक्सर 25 से 30 महिलाएं काम करती हैं। सोमवार शाम को 6 महिलाएं फैक्ट्री के स्टोर में मशरूम रखवा रही थी कि तभी अचानक फैक्ट्री की छत भरभरा कर गिर गई, जिससे यह हादसा हुआ।

घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज | Roorkee News

Roorkee News

फैक्ट्री में हुए हादसे में घायल महिलाओं की पहचान रूबी, सुबलेश , सतेंद्री, और ज्योति निवासी सढोली के रूप में हुई है, जिनमे से रूबी और सुबलेश की हालत गंभीर बताई जा रही है और इनका इलाज हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया है जबकि सतेंद्री और ज्योति का इलाज झबरेडा के ही अस्पताल में चल रहा है। हादसे में मृतकों की पहचान अमृता निवासी सढोली और सुदेश निवासी कोटवाल आलमपुर के रूप में हुई है।

परिजनों ने किया प्रदर्शन | Roorkee News

Roorkee News

हादसे की सूचना मिलते ही महिलाओं के परिजन फैक्ट्री पहुंचे। फैक्ट्री के मालिक को जैसे ही हादसे की खबर मिली, वह मौके से फरार हो गया। मृतकों के परिजनों ने फैक्ट्री मालिक पर आक्रोश जताते हुए अस्पताल से शव लेकर फैक्ट्री का पास रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप था की हादसे की जानकारी पाते ही घायलों का इलाज कराने के बजाय मालिक मौके से फरार हो गया। उन्होंने मृतकों के परिजनों और गहयालो को मुआवजा दिलाने की मांग की।

हादसे की सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट | Roorkee News

मशरूम फैक्ट्री में हादसे की जानकारी मिलते ही झबरेड़ा के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह और झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती भी घटनास्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने मृतकों और घायलों के परिजनों से बातचीत की। तो वही झबरेड़ा थाना के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। झबरेड़ा के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, तहसीलदार और झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती प्रदर्शन कर रहे मृतकों के परिजनों को देर रात तक समझाते रहे तो वहीं थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी  ने फैक्ट्री मालिक से संपर्क करने का प्रयास करने की बात कही।

यह भी पढ़े…

मैक्स हॉस्पिटल ने ‘ह्यूमनॉइड रोबोटिक्स’ पर सीएमई का किया आयोजन, 130 डॉक्टरों ने लिया हिस्सा | Max Hospital Dehradun