प्रवेश को लेकर हेमवती नंदन बहुगुणा यूनिवर्सिटी बड़े फैसले ले रही है। अब HNB University ने ट्रांसफर को देखते हुए अहम फैसला लिया है जिसके तहत तीनों परिसरों में एक बार एडमिशन होने के बाद कोई भी छात्र ट्रांसफर नही कर सकेगा |
HNB University
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी ने एक बार प्रवेश होने के बाद किसी भी छात्र के ट्रांसफर करने पर रोक लगा दी है इसके साथ ही सी यूआईटी के द्वारा एडमिशन लेने वाले छात्रों को पिछले वर्ष की तरह ही पंजीकरण करने होंगे।
बैठक में लिया गया फैसला | HNB University
छात्रों के ट्रांसफर रोकने का फैसला गढ़वाल यूनिवर्सिटी के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर महावीर सिंह नेगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया जिसमे संकायाधक्षों, परिसर निदेशकों, परीक्षा नियंत्रक, कोऑर्डिनेटर सीयूईटी और प्रभारी समर्थक पोर्टल शामिल हुए । साथ ही बैठक में एडमिशन सुचारू सूप से समाप्त होने, शैक्षिक कैलेंडर के साथ अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।
सीयूईटी के छात्रों को बीते साल की तरह ही करना होगा रजिस्ट्रेशन | HNB University
बैठक में जहां एक तरफ ट्रांसफर ना करने का निर्णय लिया गया तो वही सी यूआईटी के छात्रों को तीनों परिसरों में पिछले वर्ष की तरह ही पंच रजिस्ट्रेशन करने का निर्णय लिया गया साथ ही इसमें यह गए फैसलों पर अंतिम निर्णय मोहर प्रवेश समिति में होने वाली आगामी बैठक में लिया जाएगा आपको बता दें कि बैठक में संस्थान के द्वारा छात्रों को दिए जाने वाले प्रवेश पत्र में किसी तरह की डिप्लोमेसी ना हो इसके लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे।
बैठक में डीन साइंस प्रोफेसर एसपी भट्ट , डीन इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी प्रोफेसर एमपी थपलियाल, कोऑर्डिनेटर सीयूईटी प्रोफेसर अनिल नौटियाल और कोऑर्डिनेटर समर्थ पोर्टल एमएमएस रौथान आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े…