Governments Action On Chamoli Tragedy

बुधवार को चमोली में हुए दुखद हादसे होने के बाद अब प्रशासन (Chamoli Tragedy) ने बड़ा कदम उठाया है। सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के मुख्य सचिव एसएस संधू ने राज्य में चल रहे सभी परियोजना, अस्थानों और कार्यालयों के विभागाध्यक्षों को बिजली सुरक्षा संबंधी उपायों का परीक्षण कर प्रमाण पत्र बनाने का निर्देश दिया |

Government’s Action On Chamoli Tragedy

चमोली के बाजार के पास चल रहे नमामि गंगे प्रोजेक्ट प्लान साइट पर अचानक करंट फैलने से 16 लोगो की मृत्यु हो गई थी। मामले की संगीनता को देखते हुए उत्तराखंड के सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के मुख्य सचिव ने आज 20 जुलाई को राज्य के सभी उच्चाधिकारियों को अपने अधीन आने वाले विभागों के अध्यक्षों को विद्युत सुरक्षा संबंधी जांच कर प्रमाण पत्र जमा करने के आदेश दे दिए है।

Government's Action On Chamoli Tragedy

सुरक्षा संबंधी प्राप्त करना होगा प्रमाण पत्र | Government’s Action On Chamoli Tragedy

Government's Action On Chamoli Tragedy

डॉ एसएस संधू ने निर्देश देते हुए कहा की सभी अधिकारी अपने नियंत्रण के अंदर आने वाले सभी कार्यालय परिसरों, प्लांट, प्रोजेक्ट आदि में बिजली सुरक्षा संबंधी सभी उपायों का अतिशिग्रह परीक्षण कर, प्रभारी अधिकारी से सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाने के बाद प्रमाण पत्र प्राप्त करें।

हर 3 महीने में करने होगा निरीक्षण | Government’s Action On Chamoli Tragedy

 Chamoli Tragedy
Government’s Action On Chamoli Tragedy

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के मुख्य सचिव के आदेशानुसार अब हर विभाग के सुरक्षा मानकों के परीक्षण कर सभी उच्चाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्राप्त कर हर 3 महीने के अंतराल में निरीक्षण कर सुरक्षा को सुनिश्चित करने के आदेश दिए।

यह भी पढ़े… 

चमोली में 1 दर्जन से ज्यादा लोगों की करंट से मौत, cm धामी ने दिए जांच के आदेश | chamoli current accident

Also Check