केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिर परिसर में अब फोन (Mobile phone ban in Kedarnath–Badrinath Dham) ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बदरीनाथ, केदारनाथ मंदिर समिति ने फोन पर प्रतिबंध से संबंधित साइन बोर्ड भी लगा दिए हैं। जिसमें धाम में आने वाले भक्तों से मर्यादित कपड़े पहन कर परिसर में आने की अपील की गई है |
Mobile phone ban in Kedarnath–Badrinath Dham
केदारनाथ, बद्रीनाथ मंदिर परिसर,भैरवनाथ मंदिर समेत आसपास के मंदिरों में मोबाइल फोटो और वीडियो पर प्रतिबंध लगाने वाले, मर्यादित कपड़े पहनकर दर्शन करने के साथ अन्य जानकारियां लिखी गई हैं। नियम का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही भी करने की जानकारी लिखी गई है।
मंदिर परिसर से हो रही वायरल फोटो और वीडियो के चलते लिया फैसला | Mobile phone ban in Kedarnath–Badrinath Dham
जैसा की विधित है केदारनाथ मंदिर में आने वाले कई श्रद्धालु रील्स बनाकर और फोटो खींचकर इंटरनेट पर वायरल कर रहे हैं जिससे कई धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच गई है। और कई श्रद्धालु अमर्यादित कपड़े पहन कर मंदिर में दर्शन करने पहुंच रहे हैं इसको लेकर मंदिर परिसर समिति ने यह फैसला लिया है।
मंदिर समिति के अध्यक्ष ने दी जानकारी | Mobile phone ban in Kedarnath–Badrinath Dham
मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि फोटो खींचने पर श्रद्धालुओं के खिलाफ करने व कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों कुछ यात्रीगण मंदिर के अंदर अभद्र तरीके से वीडियो, और रील बनाने के साथ में तस्वीरें भी खींच रहे थे जिसको देखते हुए यह फैसला लिया गया और चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं।
यह वीडियो हुई वायरल | Mobile phone ban in Kedarnath–Badrinath Dham
- केदारनाथ धाम में महिला के द्वारा गर्भ ग्रह में नोट बरसाने का वीडियो वायरल की थी।
- पीली साड़ी पहनकर ब्लॉगर राइडर गर्ल विशाखा ने अपने प्रेमी को प्रपोज करने की वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल की थी जिसको लेकर तीर्थ पुरोहितों ने विरोध जताया था।
- मंदिर के सामने एक युवक महिला की मांग में सिंदूर भर रहा था और महिला उसके पैर छू रही थी इसको लेकर भी मंदिर समिति और तीर्थ पुरोहितों ने विरोध जताते हुए पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया था।