Tomato prices reduced in dehradun

उत्तराखंड के साथ देशभर में सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी देखी जा रही है वहीं दूसरी ओर देहरादून में टमाटर (Tomato prices reduced in dehradun) के दामों में हल्की सी गिरावट देखी जा रही है लेकिन दूसरी सब्जियों के बढ़ते दामों ने लोगों के बजट को हिला कर रख दिया है। उत्तरकाशी में जहां टमाटर ₹100 किलो हो गया तो वही गंगोत्री और यमुनोत्री में 200 रुपए किलो मिल रहा है |

Tomato prices reduced in dehradun

सब्जी के बढ़ते दामों को देखते हुए सरकार ने 8 जुलाई से सस्ते टमाटर के काउंटर लगाने का फैसला किया है। देहरादून की मंडी में आज से चार दुकानों पर सस्ते टमाटर के काउंटर लगाए जाएंगे। 4 घंटे के लिए लगने वाले इन काउंटरों पर 50 से ₹70 प्रति किलो टमाटर बेचे जाएंगे।

टमाटर की गुणवत्ता के अनुसार दाम तय | Tomato prices reduced in dehradun

Tomato prices reduced in dehradun

कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव विजय थपलियाल ने शुक्रवार को थोक विक्रेताओं और क्षेत्रीय किसानों के साथ टमाटर के बढ़ते दामों के संबंध में बैठक की। उन्होंने टमाटर के आवास और मूल्यों की समीक्षा करते हुए 8 जुलाई से टमाटर के चार काउंटर लगाने के साथ टमाटर के दाम 50 से ₹70 प्रति किलो तय किए। आपको बता दें कि यह काउंटर सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक ही खुलेंगे जिस पर टमाटर के गुणवत्ता के अनुसार टमाटर के दाम तय किए गए हैं।

मंडी समितियों को काउंटर लगाने के दिए आदेश | Tomato prices reduced in dehradun

Tomato prices reduced in dehradun

कृषि विपणन बोर्ड उत्तराखंड के प्रबंधक निदेशक आशीष भटगईं ने जानकारी दी कि टमाटर के बढ़ते रेट को देखते हुए उत्तराखंड की सभी मंडी समितियों को अपने स्तर पर अलग से काउंटर लगाकर सस्ते दामों पर टमाटर बेचने के निर्देश दिए गए हैं और साथ ही मंडी समितियां अपनी मंडी परिसर में सुविधानुसार काउंटर लगाकर लोगों को टमाटर उपलब्ध करा सकती है। मंडी निरीक्षक अजय डबराल ने बताया कि सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक ही टमाटर सस्ते दामों पर खरीद सकेंगे।

इन मंडियों में मिलेंगे सस्ते टमाटर | Tomato prices reduced in dehradun

Tomato prices reduced in dehradun

सरकार के द्वारा दिए गए सस्ते टमाटर काउंटर लगाने के निर्देश पर देहरादून की निरंजनपुर सब्जी मंडी के साथ ही ऋषिकेश और रुड़की में भी मंडी में काउंटर लगाकर संस्था टमाटर उपलब्ध कराया जाएगा।

Also Check