उत्तराखंड के बागेश्वर तहसील में (Bageshwar News) शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री की उपस्तिथि में आयोजित बैठक में बागेश्वर के विकास के लिए कई अहम फैसले लिए गए। स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में उठाए जायेंगे अहम कदम |
Bageshwar News
5 जुलाई बुधवार को शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की अध्यक्षता में अयोजित बैठक में धन सिंह रावत ने विभागों की समीक्षा की और स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत बनाए जाने की बात कही।
बागेश्वर अस्पतालों को मिली ये सौगात | Bageshwar News
अस्पतालों के रिक्त पदों पर चार से पांच लाख देकर कराई जाएगी इच्छुक विशेषज्ञ चिकित्सक भर्ती। चिकित्सकों के लिए बनाए जाएंगे आवास। डाकघर की सेवा रहेगी 24 घंटे उपलब्ध। 16 एएनएम और 21 वार्डबॉय की होगी स्थानीय स्तर पर भर्ती। 18 सीएचओ और 15 नर्सों की होगी 15 अगस्त तक भर्ती। बागेश्वर में बनाया जायेगा 200 बेड का अस्पताल।
गर्भवती महिलाओं को दी ये सौगात | Bageshwar News
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने गर्भवती महिलाओं को सैगत देते हुए कहा की विशेष चिकित्सकों का अलग कैडर बनाया जायेगा। विशेष चिकित्सकों की कार्य समय अवधि 65 वर्ष होगी। लिंगानुपात यानी महिला और पुरुष के अनुपात को 100 प्रतिशत करने के निर्देश दिए और सभी गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण अनिवार्य किया जाने के भी निर्देश दिए। प्रसव से एक हफ्ते पहले ही सभी गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में भर्ती करना अनिवार्य किया जाएगा और यदि अस्पतालों में बेड की कमी होती है तो होटल या होम स्टे में रखा जाएगा जिसका पूरा खर्च सरकार उठाएगी।
बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देवी, भाजपा जिला अध्यक्ष इंद्र सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल, ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट, पुष्पा देवी, विक्रम शाही, कुंदन सिंह परिहार, पुष्कर कला, जिलाधिकारी अनुराधा पल समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े…
उत्तराखंड में 2 नए टाउनशिप की तैयार, सरकार ने की नए शहर बसाने की घोषणा | New township In Uttarakhand