Ganesh Joshi In Darbar Saheb

उत्तराखंड के कृषि एवम् उद्यान मंत्री, (Ganesh Joshi In Darbar Saheb) गणेश जोशी ने 4 जुलाई, मंगलवार को श्री दरबार साहिब में मत्था टेका।दरबार साहिब की परंपरा के अनुसार कृषि मंत्री का स्वागत किया गया। महंत देवेंद्र दास ने कृषि मंत्री गणेश जोशी को शाल पहनाकर एवं एसजीआरआर का प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित भी किया |

Ganesh Joshi In Darbar Saheb

महंत देवेंद्र दास से की शिष्टाचार भेंट | Ganesh Joshi In Darbar Saheb

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने दरबार साहिब के महंत देवेन्द्र दास से शिष्टाचार भेंट की और प्रदेश की विकास योजनाओं के बारे में बातचीत की। एसजीआरआर विश्वविद्यालय की ओर से जैविक खेती पर चलाए जा रहे कार्यक्रमों और उत्तराखण्ड के समसामयिक विषयों पर दोनों ने विस्तारपूर्वक चर्चा की। गणेश जोशी ने इंद्रेश अस्पताल को सरकार का मजबूत स्वास्थ्य सहयोगी बताया।

स्वास्थ्य सुविधाओं की खूब प्रशंसा | Ganesh Joshi In Darbar Saheb

Ganesh Joshi In Darbar Saheb

सोमवार दोपहर में कृषि मंत्री का काफिला श्री दरबार साहिब पहुँचा। शिष्टाचार भेंट के दौरान राज्य के विकास से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श हुआ। उन्होंने इंद्रेश अस्पताल को सरकार का मजबूत स्वास्थ्य सहयोगी बताया। श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के द्वारा आयुष्मान लाभार्थियों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की खूब प्रशंसा की।

जल्द आरगैनिक कमोडिटी के महाप्रबंधक लगाएंगे हाजिरी | Ganesh Joshi In Darbar Saheb

Ganesh Joshi In Darbar Saheb

कृषि मंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड आरगैनिक कमोडिटी बोर्ड के महाप्रबन्धक शीघ्र ही श्री दरबार साहिब आकर श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज से भेंट करेंगे। महंत देवेन्द्र दास जी ने कृषि मंत्री को श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कृषि विभाग द्वारा जैविक कृषि और कृषि सम्बन्धित अन्य विषयों पर किए जा रहे शोध और प्रगतिशील कार्यों से अवगत कराया।

जैविक उत्पाद परिषद कर रहा शोध में सहयोग | Ganesh Joshi In Darbar Saheb

आपको बता दे की एसजीआरआर विश्वविद्यालय के अन्तर्गत संचालित कोर्सेज और एसजीआरआर एजुकेशन मिशन के अन्तर्गत संचालित पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं। आपको बता दें की जैविक उत्पाद परिषद एसजीआरआर के जैविक उत्पादों के विश्लेषण एवं प्रमाणीकरण में सहयोग कर रहा है।
एसजीआरआर के कृषि विद्यालय के 15 छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण भी देने जा रहा है। आने वाले समय में जैविक उत्पादों से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया जाना प्रस्तावित है ।

जन हित कार्यों को बरकरार रखने की आशा की | Ganesh Joshi In Darbar Saheb

Ganesh Joshi In Darbar Saheb

 

कृषि मंत्री ने एसजीआरआर एजुकेशन मिशन की सराहना करते हुए कहा की एसजीआरआर एजुकेशन मिशन दशकों से गुणवत्तापरक शिक्षा रियायती दरों पर देता आ रहा है, मैं आशा करता हूं की भविष्य में भी एसजीआरआर एजुकेशन मिशन इसी प्रकार जन हित से जुड़े उल्लेखनीय कार्य करता रहेगा।

Also Check