गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार के रिटायरमेंट के बाद विनय शंकर पांडे को गढ़वाल कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पद संभालने के बाद विनय शंकर ने गढ़वाल क्षेत्र में होने वाली चार धाम यात्रा, कावड़ यात्रा की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने की बात कही |
Garhwal commissioner
गढ़वाल मंडल को मिले नए कमिश्नर | Garhwal commissioner
गढ़वाल के नए कमिश्नर के रूप में विनय शंकर पांडे ने अपना पदभार आज ग्रहण कर लिया है जो मौजूदा समय में प्रदेश के मुख्यमंत्री के सचिव भी हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता प्रदेश में चल रही चार धाम यात्रा और कल से शुरू होने वाली कावड़ यात्रा है।
मॉनसून में नही होगी राशन की दिक्कत | Garhwal commissioner
उन्होने कहा की इसके साथ बरसात का मौसम चल रहा है, तो कोई भी राजमार्ग बंद ना हों, ये मुख्य प्राथमिकता रहेगी।
उन्होने आगे बताया कि ऐसे मौसम में कहीं पर किसी को राशन और स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो उसका भी निदान करने के लिए प्राथमिकता तय की जाएगी।
हरिद्वार व्यवस्थाओं का लेंगे जायेजा | Garhwal commissioner
उन्होंने बताया कि कल से कावड़ यात्रा शुरू हो रही है और 10 दिन तक चलने वाली इस यात्रा में बीते वर्ष चार करोड़ से ज्यादा लोग आए थे इस वर्ष भी ज्यादा से ज्यादा लोग आने की संभावना है, वह लोग यहां से अच्छा अनुभव लेकर वापस जाएं यह हमारी प्राथमिकता रहेगी। कावड़ यात्रा को लेकर विनय शंकर पांडे ने कहा कि हरिद्वार की व्यवस्थाओं को देखने के लिए वह खुद हरिद्वार का दौरा करेंगे और वहां पर विकास कार्यों का जायजा लेंगे।
प्रशासन को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना लक्ष्य | Garhwal commissioner
विनय शंकर पांडे ने कहा कि उत्तराखंड में राज्य और केंद्र दोनों की कई योजनाएं चल रही हैं और उनकी प्राथमिकता है कि यह सभी योजनाएं लोगों तक पहुंचे और इसका लाभ लोगों को मिल सके क्योंकि यही मुख्यमंत्री का सपना भी है। उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश में किसी भी विभाग में भ्रष्टाचार ना हो इसको भी सुनिश्चित किया जाएगा। और जानकारी देते विनय शंकर पांडेय ने बताया कि कमिश्नरी मुख्यालय पौड़ी में है और महीने में हफ्ते से 10 दिन वो पौड़ी में ही बैठेंगे ताकि पहाड़ के लोगों को किसी तरह की समस्या ना हो।
टिहरी डीएम के इस्तीफे से किया इंकार | Garhwal commissioner
वही रुद्रप्रयाग के नए जिलाधिकारी सौरभ गहरवार पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सौरव गहरवार ने रुद्रप्रयाग जिला अधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया है और उनके विरुद्ध सोशल मीडिया में भ्रामक प्रचार किया जा रहा है जो सरासर गलत है। उनकी शासन से कोई भी नाराजगी नहीं है और उन्हें बहुत ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है जिसके तहत वह केदारनाथ के सभी प्रोजेक्ट को गंभीरता से देखेंगे।