गढ़वाल विश्विद्यालय में नए कुलसचिव (New Ragistrar Garhwal University) की नियुक्ति की गई है। मेरठ निवासी प्रो धीरज शर्मा को हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्विद्यालय के नए कुलसचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रो धीरज शर्मा को यूनिवर्सिटी में कई समस्याओं का सामना करना होगा |
New Ragistrar Garhwal University
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी के नए कुलसचिव नियुक्त प्रो धीरज शर्मा मेरठ के साधारण परिवार में जन्मे, पढ़ाई के साथ प्राइवेट कंपनी में सेल्स एक्जीक्यूटिव के पद पर काम कर चुके है।
सेल्स एक्जीक्यूटिव से कुलसचिव तक का सफर | New Ragistrar Garhwal University
![]()
पढ़ाई के साथ सेल्स एक्जीक्यूटिव के तौर पर काम कर चुके प्रो धीरज ने ग्रेजुएशन कुमाऊं यूनिवर्सिटी, मास्टर डिग्री और पीएचडी जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर से की। जिसके बाद धीरज पहले भूटान रॉयल यूनिवर्सिटी में 6 साल मैनेजमेंट विभाग में प्रोफेसर के पद पर, आईएमएस गाजियाबाद, गलगोटिया यूनिवर्सिटी में भी प्रोफेसर के रूप में कार्य कर चुके है।
क्या रहेंगी चुनौतियां | New Ragistrar Garhwal University

गढ़वाल यूनिवर्सिटी के नव नियुक्त कुलाचिव के समक्ष कई बड़ी चुनौतियां है जिनमे जो सबसे महत्वपूर्ण है।
- अधिकारियों का एक ही पदों पर 20–30 सालों तक कार्य करना।
- लिपिकों का कैडर स्ट्रक्चर का गलत होना।
- सीयूईटी परीक्षाओं के सेंटर बहार किए जाना।
- यूनिवर्सिटी से जुड़े संबंधता का मामला।
- यूनिवर्सिटी के आय के स्रोतों को बढ़ाना।
- यूनिवर्सिटी में परीक्षाएं समय से करना।
- यूनिवर्सिटी की व्यवस्थाएं सुधारना।
- यूनिवर्सिटी के उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय में चल रहे केस की पैरवी करना।
- यूनिवर्सिटी की गिरती रैंकिंग सुधारना।

