उत्तराखंड मंत्रिमंडल (Uttarakhand Cabinet Expansion)में एक बार फिर विस्तार किए जाने की चर्चा की जा रही है। मंत्रिमंडल में विस्तार को देखते हुए कई विधायक मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं तो कुछ मंत्रियों को कुर्सी जाने का डर सताने लगा है |
Uttarakhand Cabinet Expansion
उत्तराखंड के मंत्रिमंडल सीएम धामी को मिलाकर कुल 12 सदस्य शामिल है। जबकि 4 मंत्रियों के पद अभी रिक्त हैं। ऐसे में विस्तार की चर्चाओं से विधायकों के मंत्रिमंडल में शामिल होने की आशा जगा दी है। तो वही दूसरी ओर ये भी चर्चा है कि दो मंत्रियों को पद से हटाया भी जा सकता है और कैबिनेट से हटा कर किसी और विभाग मे भेजा जा सकता है।
परफॉर्मेंस के आधार पर हटाए जा सकते नेता | Uttarakhand Cabinet Expansion

अपने एक साल के कार्यकाल की कामों के अनुसार मंत्री को पद से हाथ धोना पड़ सकता है। जिस मंत्री की परफॉर्मेंस खराब रही, या जो मंत्री विवादो में रहे उन पर गाज गिर सकती है। इस लिस्ट में सबसे उपर नाम बैक डोर भर्ती और अन्य विवादो में फसे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का नजर आ रहा है। तो वही दूसरा नाम तमाम मामले में सरकार से नराज़की जताने वाले और महत्वपूर्ण यात्रा सीजन में उत्तराखंड के बाहर रहने वाले सतपाल महाराज का लग रहा है।
किन विधायकों को मिल सकती है कुर्सी | Uttarakhand Cabinet Expansion

आरक्षित सीट के मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद किसी आरक्षित विधायक को कैबिनेट में जगह मिल सकती है तो वही कुमाऊं मंडल के नैनीताल से विधायक सरिता आर्य, देहरादून से विधायक खजान दास को कैबिनेट में जगह मिल सकती है। तो वहीं दूसरी ओर देहरादून में रायपुर क्षेत्र के विधायक उमेश शर्मा काऊ के मंत्री बनने की उम्मीद सबसे अधिक बताई जा रही है।
जिन विधायको की सबसे अधिक मंत्री बनने के कयास लगाए जा रहे है उनमें उमेश शर्मा काऊ, दिलीप रावत, खजान दास, विनोद चमोली, मुन्ना सिंह चौहान, सरिता आर्य, राम सिंह कैड़ा शामिल हैं।
4 गड़वाल और 2 कुमाऊं के विधायक बनेंगे मंत्री | Uttarakhand Cabinet Expansion

कैबिनेट में कुल 4 पद रिक्त है और यदि दो मंत्रियों को हटाया जाता है तो कुल छह पद रिक्त हो जायेंगे। 6 विधायकों में से चार गढ़वाल तो वहीं दो कुमाऊं से आने की संभावनाएं हैं। आपको बता दें कि उमेश शर्मा काऊ पिछले कुछ समय से एक्टिव नजर आ रहे हैं।
पूरे प्रक्रण पर क्या है कांग्रेस की प्रतिक्रिया | Uttarakhand Cabinet Expansion
कैबिनेट विस्तार पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि मंत्री पद पहले ही भर दिए जाने चाहिए ताकि प्रदेश में विकास पूरी रफ्तार से हो सके ,प्रदेश में मंत्री कम है और अधिकारी पर लगाम है तो वहीं नेता प्रतिपक्ष को जवाब देते हुए भाजपा प्रवक्ता विपिन कैथौला का कहना है कि यह मुख्यमंत्री का फैसला है,पार्टी में सब ठीक चल रहा है।

