International Yoga Day

महंत देवेन्द्र दास ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की देशवासियों को बधाई दी और हर आयु, वर्ग,के व्यक्ति को योग को अपनी दिनचर्या में शामिल होने का आह्वाहन किया |

9th International Yoga Day

आज 21 जून को पूरे विश्व में 9वा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। आपको बता दें की योग भारत वर्ष की प्राचीन धरोहर है। प्रत्येक दिन योग करने से तन और मन दोनों स्वस्थ्य होते है, साथ ही योग व्यक्ति की मनोबल एकाग्रता, पड़ने की क्षमता को बढाने के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूत बनाता है।

दरबार साहिब में योग | 9th International Yoga Day

9th International Yoga Day

आज दरबार साहिब के महंत देवेन्द्र दास ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों व देशवासियों को बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दीं। महंत देवेंद्र दास ने प्रतिदिन की तरह सुबह योग किया।

महंत देवेन्द्र दास ने योग को जीवन में शामिल करने का किया आह्वाहन | 9th International Yoga Day

9th International Yoga Day

इस अवसर पर महंत देवेन्द्र दास ने अपने संदेश में कहा कि हर आयु, वर्ग के व्यक्ति को योग को अपने जीवन में शामिल करना चाहिए। महंत देवेंद्र दास ने योग को अपने दिनचर्या में शामिल करने का आह्वाहन करते हुए कहा की आज के बदलते परिवेश में तनाव लोगो के रोगों का कारण बन रहा है।

योग संतुलित जीवन जीने की कला सिखाता है | 9th International Yoga Day

9th International Yoga Day

आपको बता दें की महंत देवेंद्र दास ने कहा की योग साधना से मस्तिष्क व शरीर तनाव मुक्त रहते हैं, योग के माध्यम से मानव अशांति व रोगों से बच सकता है। योग संतुलित जीवन जीने की कला सिखाता है। योग से व्यक्ति के विचार सात्विक होते हैं। शास्त्रों में मानव के लिए रोग मुक्ति से लेकर आत्म शुद्धि व दीर्घायु जीवन के लिए योग साधना को सबसे सशक्त माध्यम बताया गया है।