IMG 20230621 165457 293

21 जून को हुई एक्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की उत्तराखंड के 10 कॉलेजों की संयोजिता खत्म करने का फैसला लिया गया है।

Garhwal University affiliation

एक्जीक्यूटिव काउंसलिंग की बैठक में लिए उत्तराखंड के 10 कॉलेजों की संयोजिता खत्म करने के निर्णय के बाद काउंसलिंग ने राज्य और केंद्र सरकार को इसका संस्तुति पत्र भी भेजा ताकि सरकार इन कॉलेजों की मान्यता किसी दूसरी यूनिवर्सिटी से कराए।

राज्य को लगानी होगी औपचारिक मुहर | Garhwal University affiliation

Garhwal University Affiliation

विश्वविद्यालय के सूत्रों के हवाले से आई खबर के अनुसार काउंसिल का निर्णय ही मान्य होगा। राज्य और केंद्र को इस पर केवल औपचारिक मुहर लगानी होगी। आपको बता दें कि एक्सिक्यूटिव काउंसलिंग ने विवि को निर्देश दिया है कि शैक्षणिक सत्र 2023–24 से इन कॉलेजों की मान्यता खत्म की जाए और विवि की वेबसाइट से भी इनको हटाया जाएगा इसके अलावा काउंसिल ने राज्य और केंद्र सरकार को संस्तुति भी भेजी है।

छात्रों को एडमिशन में होगी दिक्कत | Garhwal University affiliation

Garhwal University Affiliation

देहरादून के 90% छात्र उच्च शिक्षा के लिए डीएवी, डीबीएस,एमकेपी और एसजीआरआर पीजी कॉलेज पर आश्रित हैं। गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से संबद्धता के कारण छात्र यहां दाखिले के लिए CUET दाखिल कर चुके हैं। मान्यता खत्म होने के बाद छात्रों के पास श्री देव सुमन विश्वविद्यालय से मान्यता का ही एकमात्र विकल्प बचेगा। आपको बता दें कि श्री देव सुमन विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए समर्थ पोर्टल का इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन मान्यता ना मिलने तक पोर्टल से दाखिले भी बंद हो जाएंगे।

मान्यता खत्म होने पर क्या बोले डीएवी के प्राचार्य | Garhwal University affiliation

Garhwal University Affiliation

गढ़वाल यूनिवर्सिटी से मान्यता समाप्त होने के बाद डीएवी के प्राचार्य केआर जैन ने कहा कि विश्वविद्यालय की एक्जीक्यूटिव काउंसिल ने डीएवी और डीबीएस सहित सभी अशासकीय कॉलेजों की मान्यता समाप्त करने की संस्तुति केंद्र और राज्य सरकार को भेज दी है। अब सरकार के निर्णय का इंतजार है। सरकार और वीवी को छात्र हित में निर्णय लेना चाहिए।

संबंद्धता खत्म किए जाने वाले कॉलेजों की लिस्ट | Garhwal University affiliation

  1. डीएवी, देहरादून
  2. डीबीएस, देहरादून
  3. एसजीआरआर, देहरादून
  4. एमकेपी, देहरादून
  5. डीडब्लूडी कॉलेज, देहरादून
  6. एमपीजी कॉलेज, मसूरी
  7. पैठानी डिग्री कॉलेज, पौड़ी
  8. सतीकुंड,  हरिद्वार
  9. बीएसएम कॉलेज, रुड़की
  10. चिन्मय डिग्री कॉलेज हरिद्वार