IMG 20230615 163132 332

उत्तराखंड परिवहन विभाग वर्ष 2023 में व्यवसायिक वाहनों का किराया बढ़ाने जा रही है। जिसके लिए उप परिवहन आयुक्त की अध्यक्षता में किराया निर्धारण समिति का गठन किया गया है |

Uttarakhand Commercial Vehicles Rent

वर्ष 2020 में हर साल किराया बढ़ाने के लिए गए निर्णय को बरकरार रखने के लिए सरकार इस वर्ष किराए में बदलाव करने जा रही है। आपको बता दें कि 2020 में हुई राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक में हर वर्ष वाहनों का किराया बढ़ाने का निर्णय लिया गया था जो कि कोरोना के कारण अमल में नहीं आ सका था।

2022 में पढ़ा था 20% किराया | Uttarakhand Commercial Vehicles Rent

वर्ष 2020 के बाद 2022 में हुई STA की  बैठक में व्यापारिक वाहनों के किराए में 20% की बढ़ोतरी की गई थी। किराए में हुई बढ़ोतरी का मुख्य कारण पेट्रोल–डीजल के साथ वाहनों के उपकरणों की कीमत में वृद्धि बताया जा रहा है। जनता किराए में लगातार हो रही वृद्धि से परेशान है।

किराया निर्धारण समिति का गठन | Uttarakhand Commercial Vehicles Rent

इस वर्ष STA को किराया वृद्धि से संबंधित प्रस्ताव परिवहन निगम ने कुछ समय पहले भेज दिया था और व्यवसायिक वाहन कंपनियां भी किराए की कीमतों में बढ़ोतरी की मांग कर रही थी। जिसको देखते हुए उत्तराखंड परिवहन मुख्यालय ने उप परिवहन आयुक्त राजीव मेहरा की अध्यक्षता में किराया निर्धारण समिति का गठन किया है जो के पेट्रोल–डीजल के बाजार मूल्य के साथ ही अन्य पहलुओं का आकलन कर किराया निर्धारण का प्रस्ताव तैयार कर शासन के सामने प्रस्तुत किया जाएगा।

STA की बैठक में लिया जाएगा फैसला | Uttarakhand Commercial Vehicles Rent

किराया निर्धारण समिति की रिपोर्ट को शासन से पारित होने के बाद STA बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा जिसके बाद ही किराया वृद्धि का निर्णय लिया जाएगा इस बात की जानकारी देते हुए संयुक्त परिवहन आयुक्त एस के सिंह ने कहा कि किराया निर्धारण समिति की रिपोर्ट आने के बाद ही नए सिरे से किराया निर्धारित करने का फैसला लिया जाएगा।