TMJ Surgery In Dehradun

प्लास्टिक सर्जन और डेंटल विशेषज्ञों ने मिलकर 9 वर्षीय बच्ची के चोटिल जबड़े के जोड़ को 6 घंटे के लंबे ऑपरेशन के जरिए दोबारा बनाया|TMJ Surgery In Dehradun

देहरादून स्थित महंत इंद्रेश अस्पताल में दुर्घटना के कारण 9 वर्ष की बच्ची के जबड़े का जोड़ चोटिल हो गया था जिसे अस्पताल के प्लास्टिक सर्जन और दंत रोग विशेषज्ञ ने मिलकर बच्ची के जबड़े के जोड़ को दोबारा तैयार किया।

सही उपचार न मिलने के कारण हुई थी स्थिति गंभीर|TMJ Surgery In Dehradun

बच्ची के परिजनों का कहना है कि पूर्व में सही उपचार न मिलने के कारण धीरे-धीरे बच्ची का मुंह खुला बंद हो गया था, यहां तक कि वह खाना भी नहीं खा पा रही थी और चोट के कारण मुंह में हल्का टेढ़ापन भी आ गया था।
महंत इंद्रेश अस्पताल में हुई सर्जरी के बाद बच्ची के स्वास्थ्य में काफी सुधार है। वह सामान्य तरीके से खाना खा पा रही है और मुंह के टेढ़ापन में भी काफी सुधार हुआ है। सर्जरी की सफलता पर श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के चेयरमैन महंत देवेंद्र दास ने डॉक्टरों और सहायक टीम को बधाई दी।

अस्पताल से बच्ची को मिली छुट्टी|TMJ Surgery In Dehradun

बच्ची के हुए ऑपरेशन को मेडिकल साइंस में  टेंपोरोमैंडीबैलर ज्वाइंट (TMJ) ऑर्थोप्लास्टिक विद ज्वाइंट रिकंस्ट्रक्शन सर्जरी कहते हैं। सर्जरी के बाद बच्ची का मुंह पूरी तरह से खुल पा रहा है और बच्चे सामान्य तरीके से आहार भी ग्रहण कर पा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि यदि बच्ची का सही समय पर उपचार नहीं होता तो भविष्य में बच्ची का जबड़ा स्थाई रूप से निष्क्रिय हो सकता था। आपको बता दें कि बच्ची को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

क्या होती है TMJ सर्जरी|TMJ Surgery In Dehradun

TMJ सर्जरी में डॉक्टरों ने बच्ची के मुंह के जोड़ में लगी चोट के कारण बड़ी हड्डी को निकालकर पसली की हड्डी का एक हिस्सा निकालकर मुंह के चोर को द्वारा तैयार किया। आपको बता दें कि उत्तराखंड में इस तरह के ऑपरेशन बहुत कम किए जाते हैं क्योंकि यह बहुत ही संवेदनशील होते हैं। इस प्रकार का ऑपरेशन में कुशल डॉक्टरों की टीम, हाईटेक ऑपरेशन थिएटर और ऑपरेशन के बाद पेडियाट्रिक इंसेंटिव केयर यूनिट (PICU) की जरूरत होती है। आपको बता दें कि इस ऑपरेशन को कामयाब बनाने में वरिष्ठ एनेस्थेटिक डॉ निधि आनंद, ओटी (OT) सहायक कोशी और विपिन का अहम योगदान रहा।

आयुष्मान योजना के तहत हुआ ऑपरेशन|TMJ Surgery In Dehradun

महंत इंद्रेश अस्पताल में TMJ सर्जरी आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क की गई। आपको बता दें कि यह उपचार कैश उपचार के अंतर्गत बहुत महंगी सर्जरी है, इसका खर्चा एक लाख से अधिक आता है। बच्चे का परिवार आर्थिक रुप से गरीब है और आयुष्मान योजना के तहत हुए इलाज होने से परिवार को बड़ी राहत मिली है।