वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रवेश (UTU admission 2023) के लिए काउंसलिंग शुरू, विश्विद्यालय में प्लेसमेंट बढ़ाने के लिए पहली बार 4 दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव का किया गया आयोजन
UTU admission 2023 first round counselling start
UTU में बी०टेक०, लैटरल एंट्री और बी० फार्मा० लैटरल एंट्री काउंसिलिंग 30 मई से शुरू… (UTU admission 2023)
यू०टी०यू० में आज दिनांक 30 मई से बी०टेक० द्वितीय वर्ष और बी०फार्मा० द्वितीय वर्ष के सत्र 2023 24 के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की गई (UTU admission 2023)। इन दोनों विषयों में पहले चरण की काउंसलिंग जिसमें शुल्क जमा करने, ऑनलाइन पंजीकरण और चॉइस भरने के लिए 30 मई से 3 जून 2023 की तिथि तय की गई है। उक्त दोनों विषयों के लिए द्वितीय चरण की काउंसलिंग 15 जून से 17 जून 2023 और तृतीय चरण की काउंसलिंग 28 जून से 30 जून 2023 तक की जाएगी।
प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु काउंसलिंग 12 जून से होगी शुरू। UTU admission 2023
यू०टी०यू० में बी०टेक०, बी० फार्म०, बी०एच०एम०सी०टी०, एम०बी०ए०, एम०सी०ए०, एम०टेक०, एम०फार्म०, बी०ए०एल०एल०बी०, एल०एल०बी० और एल०एल०एम० विश्व के पहले वर्ष में प्रवेश के लिए पहले चरण की काउंसलिंग 12 जून से आयोजित की जाएगी।
यूटीयू ने प्लेसमेंट नीति की तैयार।
यूटीयू में प्लेसमेंट बढ़ाने के लिए गठित प्लेसमेंट सेल ने विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार पूल केंपस प्लेसमेंट ड्राइव कार्यक्रम का आयोजन किया। पूल कैंपस में विश्वविद्यालय के विभिन्न संबंधित संस्थानों,कैंपस संस्थानों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव के आयोजित होने से छात्र-छात्राएं उत्साहित नजर आए। यूटीयू द्वारा अपनी प्लेसमेंट नीति भी तैयार की गई है
चार दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव का किया आयोजन।
पूल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 4 दिन दिनांक 19 मई, 20 मई, 26 मई और 27 मई को आयोजित किया गया। आपको बता दें कि विश्वविद्यालय में छात्रों की ट्रेनिंग और प्लेसमेंट बढ़ाएं बढ़ाने के लिए बीते वर्ष में एंड्रॉयड माध्यम से मोबाइल ऐप को तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा प्रारंभ किया गया था। प्रदेशभर के संस्थानों के प्लेसमेंट के इच्छुक छात्रों को मोबाइल पर जोड़ा गया जिसके बाद अब पूल कैंपस के रूप में छात्रों को लाभ पहुंचा रहा है।
91 छात्रों का ढाई से पांच लाख के पैकेज पर हुआ चयन।
यूनिवर्सिटी द्वारा पहली बार आयोजित चार दिवसीय पूल केंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 91 छात्र-छात्राओं का ढाई लाख से पांच लाख तक के पैकेज पर प्लेसमेंट हुई है। पूल कैंपस ड्राइव मे Pathkind Diagnostics Pvt. Ltd., Smart Brain HCL, Accredited Consultant Pvt Ltd (ACPL) Noida और Windlas Biotech Ltd. Dehradun सहित चार कंपनियों ने हिस्सा लिया।
यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो० ओंकार सिंह ने विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पूल केंपस प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने वाले चारों कंपनियों के सहयोग के लिए धन्यवाद किया। और भविष्य में भी इस तरह के प्लेसमेंट ड्राइव कराने की अपेक्षा की है। यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो० ओंकार सिंह ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई संदेश देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और लक्ष्य पर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते हुए देश–दुनिया और समाज के हितों में कार्य करने का संदेश दिया।