सीएम धामी ने बॉलीवुड के सुपरस्टार कहे जाने वाले अक्षय कुमार से उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुलाकात की।
Akshay Kumar in Uttarakhand
धामी की अपील पर तीर्थस्थल पहुंचे अक्षय कुमार।
उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ाने के लिए सीएम धामी ने बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार से उत्तराखंड के प्रमुख तीर्थ स्थलों पर आने की अपील की थी जिसको स्वीकार करते हुए आज 28 मई को अक्षय कुमार जागेश्वर और बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया।
अक्षय को भाया उत्तराखंड, देहरादून मे होगा नया घर।Akshay Kumar in Uttarakhand
अक्षय कुमार अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए इन दिनों देहरादून आए हुए हैं इसी दौरान शूटिंग में सहयोग के लिए अक्षय ने उत्तराखंड सरकार का आभार जताया है। आपको बता दें कि अक्षय कुमार को उत्तराखंड के लोग और उत्तराखंड की वादियों से बेहद प्यार है और यही नहीं आने वाले कुछ दिनों में अक्षय अपने परिवार के साथ एक बार फिर उत्तराखंड आने का मन भी बना रहे हैं। और कुछ वर्षों में उत्तराखंड या फिर देहरादून में ही अपना एक घर भी बना सकते हैं।
फिल्म सिटी हब के रूप में विकसित होगा उत्तराखंड।
सीएम धामी और अक्षय कुमार ने उत्तराखंड को फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन या यूं कहिए नई फिल्म सिटी बनाने की योजनाओं पर बात की। अक्षय ने सीएम धामी को मुंबई आने का निमंत्रण भी दिया है और साथ ही मुंबई में उत्तराखंड के लिए जो भी संभावनाएं होंगी उन्हें तलाशते हुए उत्तराखंड को फिल्म सिटी बनाने में पूर्ण सहयोग करने का भी आश्वासन दिया है।
अक्षय कुमार को बनाया गया उत्तराखंड का पर्यटक एंबेसडर।
आज हुई धामी और अक्षय कुमार की मुलाकात के बाद यह ऐलान किया गया है कि अक्षय कुमार को उत्तराखंड के पर्यटक एंबेसडर के रूप में चुना गया है। आपको बता दें कि सीएम धामी ने अक्षय कुमार का उत्तराखंड का एंबेस्डर बनने का प्रस्ताव दिया था जिसे अक्षय ने स्वीकार कर लिया है।