मंगलवार को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Premchand agrawal) ने जहां एक तरफ प्रदेश के राज्यपाल ले. जनरल (से.वि.) गुरमीत सिंह से मिलकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी तो वहीं दूसरी तरफ दर्शनलाल चौक पर पटरी पार बैठे एक गरीब को नए साल की बधाई देते उनकी आत्मीयता देखने को मिली।
Premchand agrawal wishes new year
राजभवन में मुलाकात के दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह ने मंत्री डा. अग्रवाल ने प्रदेशभर के अलाव व रैन बसेरों की स्थिति जानी। उन्होंने कहा कि मंत्री डा. अग्रवाल से संबंधित विभागों की अद्यतन स्थिति भी जानी। राज्यपाल गुरमीत सिंह जी ने मंत्री डा. अग्रवाल की कार्यशैली की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा में उनके द्वारा किए गए कार्य इसके प्रमाण हैं। उन्होंने कहा कि उनकी कार्यशैली निश्चित रूप से प्रदेश की आर्थिकी में सुधार लाएगी। इस पर डा. अग्रवाल ने राज्यपाल जी का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में मार्गदर्शन का अनुरोध किया।
वही राज्यपाल से मुलाकात के बाद जब कैबिनेट घंटाघर से होकर निकल रहे थे तो उन्हों अचानक अपना काफिला रोका और दर्शन लाल चौक पर बैठे दिव्यांग व्यक्ति को मंत्री डॉ अग्रवाल ने गुलाब की कली देकर नव वर्ष की बधाई दी। दर्शन लाल चौक पर दिव्यांग व्यक्ति को गुलाब की कली देकर नववर्ष की बधाई देते हुए मंत्री डॉ अग्रवाल में गजब की आत्मीयता देखने को मिली।