उत्तरकाशी एवलांच (Uttarkashi Avalanche) की घटना से रेस्क्यू होकर सकुशल वापस लौटे मुंबई के ट्रेनी आकाश ने द्रोपदी का डांडा में आए एवलांच की पूरी कहानी बताई और बताया कि चंद सैकड़ों में एवलांच आया और देखते ही देखते पूरी टीम बर्फ की गहरी दरार में समा गई।
Eyewitness of Uttarkashi Avalanche told how the accident happened
नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेन NIM में एडवांस ट्रेनिंग ले रहे पर्वतारोहियों का दर्द मंगलवार सुबह द्रौपदी का डंडा शिखर पर एवलांच की चपेट में आ गए थे। 40 लोगों के इस दल में से कल देर रात तक केवल 4 लोगों के शव बरामद हुए थे और बाकी सब लापता बताए जा रहे थे। खराब मौसम के चलते कल रेस्क्यू का कार्य नहीं हो पाया था लेकिन बुधवार सुबह सुबह मौसम साफ होने के बाद द्रोपति के डांडा पर फंसे इन सभी पर्वतारोहियों को निकालने के लिए एक बड़े स्तर पर रेस्क्यू अभियान चलाया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन में कुछ लोगों को सकुशल वापस लाया गया तो कुछ शव भी बरामद किए गए हैं। जिसमे से NIM की 2 महिला ट्रेनर की मौत की पुष्टि हुई है तो वही अभी भी तकरीबन 25 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।
द्रौपदी का डंडा पर्वत (DKD2 peak) से रेस्क्यू कर वापस लौटे NIM ट्रेनी मुंबई के रहने वाले आकाश ने कल हुई इस घटना की आपबीती बताई। आकाश ने बताया कि घटना के दौरान वह एडवांस कैंप से सबमिट कैंप की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान सुबह तकरीबन 8:00 बजे के आसपास 100 से 150 मीटर का ग्लेशियर पैच एवलांच के रूप में ट्रिगर हुआ और यह कुछ ही सेकंड में पूरी टीम के ऊपर आ गया। ट्रेनी आकाश बताते हैं कि क्योंकि बर्फीले पहाड़ पर चढ़ाई करते हुए पूरी टीम हुकअप होकर चल रही थी जिसमें की इंस्ट्रेक्टर (ट्रेनर) मिलाकर कुल 40 से ज्यादा लोग मौजूद थे। आकाश ने बताया कि जैसे ही एवलांच आया पूरी की पूरी टीम कॉलेप्स हो गई और केवल 5 से 10 सेकंड के भीतर एक गहरी बर्फ की दरार में जा गिरी। उन्होंने बताया कि उनकी टीम में मौजूद कुछ बेहद एडवांस और प्रशिक्षित ट्रेनर्स ने बहुत कोशिश करके कुछ लोगों को रेस्क्यू किया और उस दरार में से बाहर निकाला जो कि जिंदा बच पाए हैं। लेकिन इसके बावजूद भी टीम के कई लोग ऐसे थे जो कि बर्फ की मोटी चादर के नीचे दब गए और उनको उस समय नहीं निकाल पाए। अब वहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जो लोग बर्फ की दरार के अंदर फंसे हुए हैं वह तकरीबन 27 के करीब लोग हैं और इस घटना को 24 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं।