DD college Dehradun देहरादून और टिहरी जिले के सीमावर्ती क्षेत्र सर्किट में आई आपदा में प्रभावित पीड़ितों को लेकर शिक्षण संस्थाएं भी मदद के लिए आगे आई है जिसमें आपदा प्रभावित क्षेत्रों में मौजूद छात्रों को अपनी उच्च शिक्षा आगे बढ़ाने के लिए निशुल्क शिक्षा का ऐलान किया गया है।
DD collage help for disaster effacted students
देहरादून के पर्यटक स्थल मालदेवता से ऊपर बांदल नदी के किनारे बसे सर्किट ग्रामीण क्षेत्र मैं आई 19 और 20 अगस्त की भारी आपदा को लेकर जहां शासन-प्रशासन रात दिन राहत बचाव कार्य में लगा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ निजी संस्थाएं भी अब आगे आकर आपदा से प्रभावित लोगों को अलग-अलग क्षेत्रों में सम्मेलनों के रूप में राहत और सहायता प्रदान कर रही है। आपको बता दें कि शनिवार 20 अगस्त को देहरादून के सर्किट क्षेत्र और उसी से लगे टिहरी जिले के क्षेत्र में आसमान से बरसी आफत ने पूरे जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है पूरे इलाके में आवासीय भवनों के साथ-साथ की स्कूल भी जमींदोज हो गए हैं तो वही पूरे क्षेत्र में मौजूद युवाओं पर आपदा ने गहरा संकट खड़ा कर दिया है बात चाहे आर्थिकी की हो या फिर संसाधनों की इस वक्त इस क्षेत्र में आपदा पीड़ितों के लिए मानव मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है और आपदा प्रभावित क्षेत्र में युवाओं की शिक्षा को जारी रखने के लिए शिक्षण संस्थाएं आगे आ रही है।
देहरादून डीडी कॉलेज के चैयरमैन जितेंद्र यादव ने सर्किट में आई 20 अगस्त की आपदा से प्रभावित पूरे क्षेत्र के युवाओं को निशुल्क उच्च शिक्षा देने का ऐलान किया है। ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए जितेंद्र यादव ने कहा कि उनकी संवेदना है आपदा पीड़ितों के साथ हैं और वह मदद स्वरूप इस क्षेत्र में युवाओं को उनकी शिक्षा जारी रखने के रूप में निशुल्क शिक्षा देना चाहते हैं उन्होंने ऐलान किया है कि आपका कुरवाई क्षेत्र से जिस किसी भी छात्र को उनके कॉलेज मैं उपलब्ध विषय पर उच्च शिक्षा लेनी हो वह उनके कॉलेज से निशुल्क सुविधा प्राप्त कर सकता है साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि निशुल्क शिक्षा लेने वाले छात्रों के लिए कोई संख्या निर्धारित नहीं की गई है वह चाहे 5 हो या 50 हो वह सभी छात्रों को उच्च शिक्षा निशुल्क देने का प्रावधान कर रहे हैं।