Covid test for Char Dham Yatra

एक बार फिर से पैर पसार रहे कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में यात्रा (Char Dham Yatra 2022) पर भी लगातार संकट बढ़ता जा रहा है। उत्तराखंड में आज 24 नए मामलों के साथ उत्तराखंड में कोविड के कुल 80 एक्टिव केस हैं। लगातार बढ़ रहे कोविड के चलते सीएम धामी और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह की मोजुदगी में हुई बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए।

Covid test for Char Dham Yatra

चार दिन में यात्रा (Char Dham Yatra 2022) के लिए 2 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन

Satpal Maharaj
सतपाल महाराज, पर्यटन मंत्री

उत्तराखंड में इन दिनों चार धाम यात्रा सीजन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। यात्रा सीजन को लेकर इस बार हर किसी को जरूरत से ज्यादा उम्मीद है। पिछले 2 सालों से लगातार कोविड महामारी के चलते यात्रा बंदिशों में रही है। अब जब कोविड के मामले थोड़ा कम होने पर आए थे तो लगातार पर्यटन व्यवसाय से जुड़े सभी लोगों की उम्मीद भी यात्रा सीजन से बड़ी हुई है। यही वजह है कि इसका असर भी देखने को मिल रहा है। यात्रा रूट के साथ-साथ उत्तराखंड के सभी पर्यटक स्थलों के सारे होटलों में बुकिंग फुल चल रही है। यात्रा के लिए 4 दिन पहले खोले गए रजिस्ट्रेशन में को लेकर 4 दिनों में तकरीबन दो लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेश हो चुके हैं। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के अनुसार पिछले 4 दिनों में चार धाम यात्रा को लेकर पंजीकरण के लिए जबरदस्त प्रेशर देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले 4 दिनों में दो लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन यात्रा के लिए हो चुके हैं।

पैर पसारती कोविड की तीसरी लहर, यात्रियों का होगा कोविड टेस्ट।

चार धाम यात्रा को लेकर लगातार बढ़ रहे दबाव के बीच कोविड के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोविड की पिछली दो लहरों के चलते चलते उत्तराखंड में यात्रा बाधित रही थी तो वहीं अब साल की शुरुआत में कोविड के कम होते असर को देखते हुए यात्रा सीजन से सभी की उम्मीदें बढ़ी हुई थी। लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे कोविड के आंकड़ों के बाद सरकार के माथे पर शिकन बढ़ी हुई है। कोविड के ताजा आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो बीते रोज उत्तराखंड में कोविड के 16 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं और आज 24 नए मामले सामने आए हैं और प्रदेश में इस वक्त एक्टिव मरीजों की संख्या 80 हैं। जिसमें से सबसे ज्यादा देहरादून में 24 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में सरकार भी लगातार कोविड के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं और लगातार बदल रही परिस्थितियों पर गहनता से चर्चा कर रही है। बुधवार को सचिवालय में हुई बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की मौजूदगी में हुई बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश सरकार की कोविड की डायनेमिक परिस्थितियों पर नजर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार बड़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए टेस्टिंग को बढ़ाया जाएगा और प्रदेश के बाहर से आने वाले लोगों का कोविड टेस्ट किया जाएगा।

Dhan singh rawat
धन सिंह रावत, स्वास्थ्य मंत्री

देहरादून में बिना मास्क के जुर्माना

उत्तराखंड में कोविड के मामले सबसे ज्यादा देहरादून में आ रहे हैं। कोरोना वायरस की पिछली दो लहरों में भी देहरादून ही उत्तराखंड में कोविड का एपिसेंटर रहा है। वर्तमान हालातों की अगर हम बात करें तो इस वक्त भी देहरादून शहर में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में जिलाधिकारी देहरादून द्वारा देहरादून जिले में कोविड को लेकर लगातार समीक्षा की जा रही है। बीते रोज जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने पूरे देहरादून जिले में कोविड से संबंधित मानकों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने मास्क ना पहनने पर भी ₹500 जुर्माना लगाने के आदेश दिए हैं।

Also Check