लंबे इंतजार के बाद के बाद आखिरकार धामी सरकार ने आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी है। हालांकि अभी केवल शासन स्तर के 22 अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया है, जल्द ही बाकी लिस्ट भी जारी होगी।
IAS transfer list uttarakhand April 2022
उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने इतिहास रचते हुए एक बार फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है तो वही भाजपा की उत्तराखंड में एक बार फिर से सरकार आने के बाद लगातार कयास लगाए जा रहे थे कि नए मुख्यमंत्री के रूप में कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल करेगी। लगातार पिछले 1 महीने से आईएएस अधिकारियों के बड़े पैमाने पर ट्रांसफर को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी तो वहीं मंगलवार देर रात उत्तराखंड शासन ने अधिकारियों के ट्रांसफर की पहली लिस्ट जारी कर दी है जिसमें कि शासन स्तर के 22 बड़े अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया है।
उत्तराखंड शासन द्वारा जारी हुई इस ट्रांसफर लिस्ट में मुख्य सचिव एसएस संधू से लेकर एसीएस राधा रतूड़ी सहित दो दर्जन के करीब शासन स्तर के सीनियर अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किए गए हैं जिनकी सूची इस प्रकार से है।