उत्तराखंड में निर्वाचित चौथी विधानसभा का कार्यकाल 23 मार्च को खत्म हो रहा है लेकिन अभी 20 मार्च तक भी मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस बना हुआ है तो वही विधानसभा ने अपने बाकी कार्यो में तेजी लाते हुए कल प्रोटेम स्पीकर और सदन के सदस्यों यानी विधायकों का शपथ ग्रहण का कार्यक्रम तय किया है। Protem Speaker Oath uttarakhand
Oath ceremony of Uttarakhand Protem Speaker and MLAs
देहरादून से दिल्ली तक मुख्यमंत्री को लेकर दौड़
उत्तराखंड में चौथी निर्वाचित सरकार का कार्यकाल खत्म होने में केवल 3 दिन बचे हैं लेकिन अब तक उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर स्पष्ट रूप से कुछ कहा नहीं जा सकता है। उत्तराखंड से आने वाले भाजपा के तमाम हो नेता जो कि मुख्यमंत्री के दावेदार हैं देहरादून से लेकर दिल्ली तक भाग दौड़ में लगे हैं तो वही उम्मीद है कि कल उत्तराखंड को अपना अगला मुख्यमंत्री मिल जाएगा। सूत्रों के मुताबिक शनिवार को दिल्ली बुलाया गए उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और कार्यकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा प्रदेश के तमाम बड़े नेताओं के साथ दिल्ली में आलाकमान ने एक निर्णायक दौर की बैठक की और फाइनल नामों पर चर्चा की। सूत्रों की माने तो उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री का नाम तय हो चुका है और वह बंद लिफाफे में सोमवार शाम देहरादून भाजपा मुख्यालय पर होने वाली विधायक दल की बैठक मैं सबके सामने घोषित किया जाएगा।
कल होगी मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा
कल का दिन यानी सोमवार 21 मार्च 2022 उत्तराखंड की सियासत के लिए बेहद अहम रहने वाला है क्योंकि कल शाम 4:00 बजे देहरादून भाजपा मुख्यालय पर भाजपा विधायक दल के नेता यानी उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री की घोषणा की जाएगी। आपको बता दें कि अब तक मुख्यमंत्री की रेस में कार्यकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नाम सबसे आगे है तो वही सियासी गलियारों में चर्चा गर्म है कि पार्टी इस बार ब्राह्मण चेहरे पर भी दांव खेल सकती है और अनिल बलूनी को भी मुख्यमंत्री बना सकती है तो ऐसे में अब मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए पुष्कर सिंह धामी और अनिल बलूनी का नाम सबसे ज्यादा चर्चाओं में है तो वही भाजपा के मामले में अनुमान लगाना हमेशा गलत ही साबित होता है क्योंकि पार्टी ने हर बार अपने फैसले से सबको चौंकाया है ऐसे में कुछ भी बोलना जल्दबाजी होगी और कल श्याम 4:00 बजे सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।
कल होने वाली भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में सांसदों को भी बुलाया गया उत्तराखंड के पाँचों लोकसभा और दो राज्यसभा सांसद विधानमंडल दल की बैठक में शामिल होंगे।
दोपहर दो बजे पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी देहरादून पहुँचेंगे ।
कल ही प्रोटेम स्पीकर और विधायकों की होगी शपथ
वहीं दूसरी तरफ कल सोमवार को सुबह 10:00 बजे प्रोटेम स्पीकर बनाए गए बीजेपी के वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत राज भवन में शपथ ग्रहण करेंगे और उसके बाद तकरीबन 11:00 बजे वह देहरादून विधानसभा भवन में जीत कर आए सभी विधायकों को शपथ दिलवाएंगेप्रोटेम स्पीकर पद की शपथ लेने के बाद बंशीधर भगत करीब 11:00 बजे विधानसभा पहुंचेंगे जहां नवनिर्वाचित सभी विधायकों को विधायक पद की शपथ दिलाएंगे। हालांकि यह शपथ समारोह मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान से पहले ही सभी विधायकों को दिलाया जा रहा है। इसके लिए विधानसभा और सचिवालय में तैयारियां शुरू कर दी गई है। चर्चा है कि भाजपा के विधायक मंडल दल की बैठक होने से पहले ही सभी विधायकों को शपथ दिला दिया जाएगा।