DalipRawatsvsHarakSinghRawat 2

उत्तराखंड में सियासी घमासान जारी है। लैंसडाउन में कद्दावर नेता हरक सिंह रावत की बहु अनुकृति गुंसाई की सक्रियता के बाद वंहा पर वर्तमान विधायक दिलीप रावत की चिंताएं बढ़ी हुई है।

Dalip Singh Rawats controversial statement on Harak Singh Rawat
vlcsnap 2022 01 14 16h47m29s34013235701091374520

उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सियासी उठापटक लगातार जारी है तो वहीं भाजपा के वरिष्ठ मंत्री हरक सिंह रावत इसके खिलाफ लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत ने मोर्चा खुला हुआ है। दरअसल यह कहा जा रहा है कि हरक सिंह रावत अपनी बहू को लैंसडाउन विधानसभा से भाजपा के टिकट पर लगवाना चाहते हैं यही वजह है कि पिछले लंबे समय से हरक सिंह रावत की पुत्र वधू अनुकृति गुसाईं लैंसडाउन विधानसभा पर सक्रिय है तो वही हरक सिंह रावत की बहू की लैंसडाउन विधानसभा पर सक्रियता की वजह से वहां पर भाजपा के मौजूदा विधायक दिलीप रावत की चिंताएं बढ़ी हुई है और उन्हें अपने टिकट कटने का खतरा लग रहा है तो वही दूसरी तरफ से हरक सिंह रावत भी अपनी बहू के लिए राजनीतिक जमीन तैयार करने के लिए पूरी जोर आजमाइश में लगे हुए हैं ऐसे में इन दोनों नेताओं की आपस में ठन गई है और यह दोनों नेता आमने-सामने आ गए हैं इसी के बीच इस बात की भी चर्चा हुई की लैंसडाउन से भाजपा विधायक दिलीप सिंह रावत हो सकता है परेशान होकर कांग्रेस में चले जाएं लेकिन जब दिलीप सिंह रावत से कांग्रेस में जाने का सवाल किया गया तो उन्होंने बेहद अजीबो गरीब तरीके से इस बात का जवाब दिया।

(विडीओ)

लैंसडाउन से भाजपा विधायक दिलीप रावत से जब पूछा गया कि क्या आप कांग्रेस में जा रहे हैं तो इस पर दिलीप रावत ने हरक सिंह रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरी एक ही पार्टी है भाजपा पार्टी एक ही विधानसभा है लैंसडाउन विधानसभा और चुटकी लेते हुए कहा कि सौभाग्य से पत्नी का विकल्प भी मेरे पास एक ही है। दिलीप रावत ने आगे कहा कि हम उन लोगों में से नहीं हैं जिनके पास पार्टी के विकल्प भी काफी हैं विधानसभा का विकल्प भी उनके पास काफी है और पत्नियों का विकल्प भी उनके पास कई है।

Also Check