आगामी विधानसभा चुनाव के लिहाज से उत्तराखंड में कांग्रेस धीरे धीरे भाजपा से बढ़त बढ़ाती हुई नजर आ रही है। वो चाहे चुनाव में कोंग्रेस का प्रत्याशी कैसा होगा या फिर टिकट फाइनल करने की तैयारी। कांग्रेस ने एलान कर दिया है कि वह अगले महीने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर देगी।
Congress will release the first list of candidates in Uttarakhand in December
उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव बिल्कुल सर पर खड़े हैं ऐसे में उत्तराखंड के दोनों बड़े राजनीतिक दल अपनी-अपनी राजनीतिक रणनीति के अनुसार सदी हुई चाल से चुनाव में आगे बढ़ रहे हैं लेकिन पिछले 5 सालों में हाशिये पर रही कांग्रेस पार्टी अब चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं कांग्रेस पूरी तरह से रिचार्ज नजर आ रही है। वहीं दूसरी तरफ केंद्र द्वारा वापस लिए गए कृषि कानूनों की घोषणा ने भी कांग्रेस के मनोबल को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है।
कोंग्रेस की घोषणापत्र पर रायशुमारी, “उत्तराखंड की आवाज” कैम्पेन लॉन्च |
उत्तराखंड में कांग्रेस ने शुक्रवार को “उत्तराखंड की आवाज” नाम से एक कैंपेन की शुरुआत की है जिसके तहत कांग्रेस अपने घोषणा पत्र यानी मेनिफेस्टो के लिए आम जनता से रायशुमारी करेगी और उन लोगों के फीडबैक के अनुसार कांग्रेस अपना घोषणा पत्र तैयार करेगी। शुक्रवार को राजपुर रोड स्थित मधुबन होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव ने इस कैंपेन की शुरुआत करते हुए टोल फ्री नंबर भी जारी किए और कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस जन अपेक्षाओं के अनुरूप काम करने के लिए यह कदम उठा रही है और कांग्रेस चाहती है कि लोग उनके इस कैंपेन में बढ़-चढ़कर भाग ले और अपनी जरूरतें अपनी शिकायतें और सरकार की कमियां उनसे साझा करें ताकि वह अपने घोषणापत्र में उन सारी बातों को सम्मिलित कर सकें और कांग्रेस का घोषणा पत्र कांग्रेस ना होकर आम जनता का हो इस उद्देश के साथ या कैंपेन जारी किया जा रहा है। मधुबन होटल में हुई कांग्रेस की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव के साथ प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह नेशनल कांग्रेस के सोशल मीडिया चेयरमैन राहुल गुप्ता घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष ना प्रभात और अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।
कोंग्रेस दिसम्बर में जारी करेगी टिकटों की पहली लिस्ट
उत्तराखंड की आवाज कैंपियन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए जब देवेंद्र यादव से पूछा गया की कांग्रेस के पास प्रत्याशियों को लेकर किस तरह की स्थिति है तो उन्होंने कहा कि पार्टी में अंदरूनी स्तर पर प्रत्याशियों के चयन को पिछले लंबे समय से इंटरनल कार्रवाई चल रही है और प्रत्याशियों के चयन को लेकर काफी हद तक सकारात्मक प्रगति सामने आ रही है उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशियों के चयन को लेकर बेहद गंभीर है वही इसके अलावा देवेंद्र यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कॉन्ग्रेस दिसंबर माह के आखिर तक अपने विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों में यानी कैंडिडेट की पहली सूची दिसंबर माह के खत्म होने से पहले जारी कर देगी।
2 बार हार चुके प्रत्याशी को भी मिलेगा टिकट, नेता टिकाऊ भले ना हो लेकिन बिकाऊ नही होना चाहिए
कांग्रेस का प्रत्याशी कैसा होगा और क्या हारे हुए प्रत्याशी को भी इस बार पार्टी चुनाव लड़ने का मौका देगी इस सवाल के जवाब पर कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस की इंटरनल टीम प्रत्याशी के चयन को लेकर कई मानकों पर लंबे समय से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यहां तक कि अगर कोई प्रत्याशी दो बार भी चुनाव हार चुका है लेकिन उसकी जनता के बीच में स्वीकारता है और ग्राउंड पर उस प्रत्याशी का काम दिखता है और लोगों से फीडबैक मिलता है तो निश्चित तौर से पार्टी उस प्रत्याशी पर विचार करेगी और चुनाव हारना प्रत्याशी नियुक्त करने का मानक नहीं है उन्होंने कहा कांग्रेस का टिकट उस प्रत्याशी को दिया जाएगा जो कि पार्टी की रीति नीति और विचारधारा पर खरा उतरेगा। साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि चुनाव के बाद ऐसे लोग जो कि दलबदल करते हैं या फिर इधर से उधर चले जाते हैं उन पर पार्टी विशेष रूप से निगरानी कर रही है और ऐसे लोगों को पैनल में बिल्कुल भी शामिल नहीं किया जाएगा साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह के कई नेता कांग्रेस से लगातार संपर्क कर रहे हैं जो कि इस प्रवृत्ति के हैं लेकिन कांग्रेस उन्हें पार्टी में शामिल नहीं करेगी।