रविवार शाम उत्तराखंड के एक और जवान के शहिद होने की दुःखद सूचना मिली है। मिली जानकारी के अनुसार सियाचिन में तैनात पौड़ी के विपिन सिंह गुसाईं अपनी ड्यूटी के दौरान एक ग्लेशिय की चपेट में आने से शहीद हो गए है।
Pauri jawan Vipin Gusain martyred in Siachen

देश की सुरक्षा और सौर्य में सबसे आगे खड़े रहने वाले सैनिक बाहुल्य राज्य उत्तराखंड के एक और लाल ने अपनी देश की माटी को सर्वोच्च बलिदान दिया है। सियाचिन की बर्फीली और विषम परिस्थितियों में तेनात पौड़ी जिले के धारकोट निवासी विपिन सिंह गुसाईं के शहीद होने की ख़बर ने उत्तराखंड वासियों को शोक संतप्त कर दिया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक पौड़ी धारकोट निवासी 57 बंगाल की इंजीनियरिंग विंग में कार्यरत थे और वह सियाचिन की बर्फीली चोटियों पर तैनात थे और वह एक दुर्घटना में शहीद हो गए। आपको बता दें कि मृतक विपिन गुसाईं का परिवार एक सैनिक परिवार है, विपिन के पिता भी सैनिक थे, ओर विपिन के बड़े भाई भी देश की सेना में अपनी सेवाएं दे रहें है।
सीएम धामी ने किया ट्वीट, कैबिनेट मंत्री ने जताया दुःख

शहीद जवान का दुःखद समाचार मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुःख जताते हुए शोक संदेश जारी किया और कहा कि सियाचिन में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए ग्राम धारकोट, पौड़ी निवासी, 57 बंगाल इंजीनियरिंग के जवान विपिन सिंह गुसाईं के शहीद होने की सूचना पर उन्होंने गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर समय शहीद के परिवारजनों के साथ खड़ा है। तो वहीं मुख्यमंत्री के अलावा सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने भी सियाचिन में पौड़ी गढ़वाल के धारकोट निवासी बंगाल इंजीनियरिंग के जवान विपिन सिंह के शहीद होने पर शोक व्यक्त किया है। सैनिक कल्याण मंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।