uttarakhandassemblyhouse

विधानसभा सत्र के चौथे दिन विपक्षी विधायक विधानसभा साइकिल पर पहुंचे और सत्र शुरू होने से पहले जमकर हंगामा किया। तो वहीं प्रश्न काल शुरू होते ही स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सवालों कई सवालों पर बबाल हुआ।

Ruckus of the opposition in the uttarakhand assembly house

मंहगी गाड़ियों पर चलने वाले साइकिल पर

VideoCapture 20210826 110856

उत्तराखंड में विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है और गुरुवार को सत्र के चौथे दिन विपक्ष महंगाई के मुद्दे पर पूरी तरह से आक्रोशित नजर आया। सत्र शुरू होने से पहले कोंग्रेस से नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह सहित सभी विपक्ष के 11 विधायक साइकिल पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे। और इस दौरान कई अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता भी विधायकों के साथ मौजूद थे तो वही विधानसभा के बाहर कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया।

VideoCapture 20210826 110826

विपक्ष के विधायकों ने सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए सवाल किया कि महंगाई आज अपने शिखर पर है यही नहीं पेट्रोल डीजल के दाम भी आज आसमान छू रहे हैं। कांग्रेस के विधायकों का कहना है कि भाजपा महंगाई को लेकर जब विपक्ष में रहती थी तो शोर मचा दी थी लेकिन आज सत्ता में होने के बाद भी भाजपा ने महंगाई को लेकर आंखें मूंद रखी है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पेट्रोल डीजल के दाम आज आसमान छू रहे हैं और आम आदमी महंगाई से त्रस्त है ।

VideoCapture 20210826 110840

वहीं इस पूरे विषय पर सत्ता पक्ष से विधायक और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि कांग्रेस महंगाई को लेकर शोर मचा रही है लेकिन जिन राज्यों में कांग्रेस शासित सरकार है वहां पर पेट्रोल डीजल के दाम भाजपा शासित राज्यों से भी ज्यादा बड़े हुए हैं मदन कौशिक का कहना है कि कांग्रेस को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए उसके बाद भाजपा पर आरोप लगाने की सोचना चाहिए।

image editor output image 559345982 1629963900417

भगवानपुर में स्वीकृत मेडिकल कॉलेज के सवाल पर सदन में हंगामा।

सदन में प्रश्नकाल के दौरान ममता राकेश ने उनकी विधानसभा में स्वीकृत मेडिकल कॉलेज को खोलने पर सवाल किया गया जिस में स्वस्थ मंत्री के गोल मोल जवाब पर विपक्ष ने हंगामा कर दिया।

Question on medical college at bhagwanpur
image editor output image1013698030 1629963989678

कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने कहा कि कोंग्रेस सरकार ने वर्ष 2014-15 में स्वर्गीय सुरेंद्र राकेश के रहते भगवान पुर में बाबा भीम राव अम्बेडकर मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की थी जिसका शासनादेश भी हुआ था तो वहीं भाजपा सरकार में वित्तीय वर्ष 2017-18 के बजट भाषण में घोषणा के बाद भी भगवानपुर में मेडिकल कॉलेज नहीं खुल पाया है। ममता राकेश ने सदन में कहा कि यह केवल दिवंगत सुरेंद्र राकेश को ही नही बल्कि तत्कालीन वित्त मंत्री प्रकाश पंत को भी सच्ची श्रद्धांजलि है।

image editor output image2034601800 1629964307514

जवाब में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने गोलमोल जवाब दिया। प्रदेश के अन्य जिलों में बने मेडिकल कॉलेज को बात कही। लेकिन अपने सवाल पर टिके विपक्ष के सवाल पर जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा राष्ट्रीय मानकों के अनुसार एक जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रावधान है और हरिद्वार जिले में भी मेडिकल कॉलेज के लिए ₹75 लाख स्वीकृत हो चुके हैं और जल्द ही भूमि पूजन भी होगा लेकिन स्पष्ट तौर से यह नही बताया कि यह मेडिकल कॉलेज कहा और बनेगा।

सरकार की तरफ से संतोषजनक जवाब ना मिलने पर आक्रोशित हो गया और लगातार स्वास्थ्य मंत्री से यह सवाल करने लगा कि भगवानपुर में मेडिकल कॉलेज खुलेगा या नहीं स्पष्ट बताएं या फिर सरकार की मंशा बाबा भीमराव अंबेडकर और दिवंगत सुरेंद्र राकेश प्रकाश पंत के अपमान करने की है। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत द्वारा संतोषजनक जवाब न मिलने पर ममता राकेश वेल में उतर गई और सभी विपक्षी विधायक हंगामा करने लगे हंगामा इतना बढ़ा कि सदन की कार्यवाही को आधे घण्टे तक स्थगित करना पड़ा और विपक्ष आक्रोशित विपक्ष नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए सदन से बाहर आ गया।

wp 1629973239136

ममता राकेश ने बाहर आकर मीडिया में बयान देते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि भगवानपुर में स्वीकृत मेडिकल कॉलेज को सरकार भगवानपुर से हटाकर दूसरी जगह भाजपा विधायक की विधानसभा में खोलने की फिराक में है। उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा भगवानपुर विधानसभा से मेडिकल कॉलेज को हटाकर हरिद्वार में मदन कौशिक की विधानसभा में होने जा रही है जो की पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है और यह दलित समाज का अपमान है क्योंकि भगवानपुर में मेडिकल मेडिकल कॉलेज बाबा भीमराव अंबेडकर मेडिकल कॉलेज के नाम से बनाया जाना था।