मुख्यमंत्री धामी ने आते ही ब्यूरोक्रेसी के मठाधीशों की मठाधीशी को खत्म करते हुए बड़े स्तर पर ट्रांसफर किये जिसके बाद अब केंद्रीय और राज्य के नेताओं की शिफारिश लगा रहे अधिकारियों को भी धामी ने कड़ा जवाब दिया है।
Reminder for the All India Service Conduct Rules
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने के बाद आए युवा नेता पुष्कर सिंह धामी ने आते ही उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी में बड़े फेरबदल किए तो वहीं अब इस फेरबदल से नाराज आईएएस अधिकारियों द्वारा लगाई जा रही नेताओं की सिफारिश को लेकर भी सीएम धामी ने अधिकारियों को ऑल इंडिया सर्विस आचरण नियमावली (All India Service Conduct Rules) 1968 की याद दिलाई है जिसके तहत अधिकारी अपने ट्रांसफर पोस्टिंग करवाने या फिर उसे रोकने के लिए किसी तरह का राजनीतिक दबाव ना बनाने की सलाह दी गई है।
दरअसल उत्तराखंड में युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आने के बाद ब्यूरोक्रेसी में मानो भूचाल सा आ गया है। पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव ओमप्रकाश से शुरुआत की और अपर मुख्य सचिव से होते हुए लंबे समय से एक ही जिलों में टिके जिलाधिकारियों तक को बदल डाला। यही नहीं पुष्कर सिंह धामी ने सरकारी तंत्र में ऊपर से नीचे तक मठाधीश बने उन सारे अधिकारी कर्मचारियों को बदल डाला जो सरकार और सरकारी तंत्र को अपनी जेब में समझते थे। तो वही लंबे समय से एक ही जगह पर टिके इन अधिकारियों मैं कई अधिकारी ऐसे भी हैं जो ट्रांसफर होने के बाद भी सरकार द्वारा दी गई जिम्मेदारी पर जॉइनिंग नहीं कर रहे हैं और उनके नाराज होने की चर्चाएं है। ऐसा बताया जा रहा है कि इन अधिकारियों द्वारा लगातार अपनी ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर नाराजगी जताते हुए राज्य से लेकर केंद्र तक राजनीतिक पहुंच के इस्तेमाल की कोशिश की जा रही है।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड शासन की ओर से सभी आईएएस अधिकारियों को ऑल इंडिया सर्विस रूल 1968 (All India Service Conduct Rules) का हवाला देते हुए यह याद दिलाया गया है कि जिस भी अधिकारी को शासन द्वारा जिस भी पद पर तैनात किया जाता है उसे उस पद पर तत्काल तैनात होना चाहिए और अपनी इस ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर किसी भी तरह का राजनीतिक दबाव का इस्तेमाल नही करना चाहिए। अब सवाल यह है कि शासन को अधिकारियों को उनकी सेवा नियमावली का यह नियम याद क्यों दिलाना पड़ा जिससे कि साफ जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं अधिकारी अपनी इस सेवा नियमावली का उल्लंघन कर रहे हैं।
हाल ही में उत्तराखंड में हुए बड़े स्तर पर ट्रांसफर पोस्टिंग की बात करें तो सबसे पहले पीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के मुख्य सचिव को बदला उसके बाद अपर मुख्य सचिव के भी कई विभागों को बदला गया तो वहीं इसके बाद शासन के कई वरिष्ठ अधिकारियों जिनके पास लंबे समय से कुछ महत्वपूर्ण विभाग थे उन्हें भी बदला गया और जिलों की बात करें तो देहरादून जैसे महत्वपूर्ण जिले के जिलाधिकारी तक को बदल दिया गया ऐसे में अगर बात करें तो कई अधिकारी इधर ट्रांसफर पोस्टिंग के बाद अपनी नई पोस्टिंग को ज्वाइन नहीं कर रहे हैं। पिछले दिनों हुई ट्रांसफर पोस्टिंग पर अगर नजर दौड़ाई जाए तो मुख्य सचिव ओमप्रकाश के अलावा अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी सचिव राधिका झा नितेश झा के अलावा देहरादून डीएम आशीष श्रीवास्तव आईएएस अधिकारी दीपक रावत कुछ ऐसे अधिकारी हैं जिनके महत्वपूर्ण विभाग हटाकर उन्हें अन्य जिम्मेदारी दी गई है।