IMG 20210629 113120 236

चार धाम यात्रा को लेकर सरकार ने अब एक और नई SOP जारी कर दी है। इसमे नैनीताल हाई कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए अग्रिम आदेशों तक चार धाम यात्रा को स्थगित कर दिया गया है।

After order of high court Char Dham Yatra postponed

उत्तराखंड की चार धाम यात्रा को लेकर सरकार ने दूसरी बार पलटी मारी है। एक बार पहले जब शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल द्वारा चार धाम यात्रा खोलने को लेकर बयान दिया गया लेकिन SOP जारी होने पर चार धाम यात्रा नहीं खुली तो वहीं दूसरी बार s.o.p. में चार धाम यात्रा खोले जाने के बाद 12 घंटे के भीतर SOP में बदलाव कर चार धाम यात्रा को कोर्ट के आदेशों के क्रम में स्थगित कर दिया गया है।

FB IMG 1622709467683

आपको बता दें कि सोमवार को नैनीताल हाईकोर्ट ने सरकार द्वारा लिए गए चार धाम यात्रा को खोलने के फैसले पर सुनवाई की गई जिसमें खुद मुख्य सचिव ओमप्रकाश शामिल रहे और नैनीताल हाई कोर्ट ने स्पष्ट तौर पर चार धाम यात्रा पर सरकार की तैयारियां और कोविड-19 जोखिम को लेकर सवाल किए जिसके बाद सरकार के जवाब से संतुष्ट ना होकर नैनीताल हाई कोर्ट ने चार धाम यात्रा को स्थगित करने के आदेश दिए थे लेकिन इसके बावजूद भी सोमवार शाम को मुख्य सचिव कार्यालय से जारी हुई SOP में चार धाम यात्रा को जारी रखने के आदेश थे लेकिन मंगलवार सुबह एक बार फिर से सरकार ने पलटी मार दी और अब अग्रिम आदेशों तक चार धाम यात्रा को स्थगित कर दिया गया है।

Screenshot 20210629 112218 Instagram