Villages survey by dron 2
सोमवार को उत्तराखंड के चीफ सेक्रेटरी उत्पल कुमार सिंह ने अध्यक्षता में प्रदेश में चल रही स्वामित्व योजना को लेकर सचिवालय में राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली।
Chief Secretary Utpal Kumar Singh
सेक्रेटरी उत्पल कुमार सिंह ने स्वामित्व योजना को लेकर राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली।
पहले से यह योजना महाराष्ट्र, हरियाणा जैसे राज्यों में चल रही है तो मुख्य सचिव ने इस राज्यों से इस योजना के संबंध में स्टडी करने और उनके अनुभव का फायदा उठाने की बाद विभागीय अधिकारियों को कही गई। तो वहीं बैठक में राजस्व विभाग के अधिकारियों ने मुख्य सचिव से अब तक राज्य में इस योजना के प्रोग्रेस के संबंध में जानकारी भी साझा की और बताया कि अब तक इस योजना के तहत राज्य और ज़िला स्तर पर गठित की जाने वाली समितियों और अनुश्रवण समितियों का गठन किया जा चुका है।
Drones in village clusters
गांवो के क्लस्टरों में ड्रोन सर्वे के लिए धारा-48 के अंतर्गत अधिसूचना जारी।
बैठक में राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा यह भी बताया गया कि पहले चरण में चिन्ह्ति जिले पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा और ऊधमसिंहनगर में पांच-पांच गांवो के क्लस्टरों में ड्रोन सर्वे के लिए धारा-48 के अंतर्गत अधिसूचना जारी की जा चुकी है।

 

 

Drone will be surveyed in Uttarakhand's villages
उत्तराखंड के गांवों में ड्रोन से होगा सर्वे।
जनपद पौड़ी की चाकीसैंण और यमकेश्वर तहसील के 5-5 गावों के क्लस्टरों में आबादी वाले क्षेत्रों को ड्रोन तकनीकी से सर्वेक्षण करवाये जाने के लिए कार्यदायी विभाग सर्वे ऑफ इण्डिया को सूचना उपलब्ध करा दी गई है और कार्यदायी विभाग के द्वारा चिन्ह्ति गावों के क्लस्टरों में ग्राउन्ड कन्ट्रोल प्वाइंट स्थापित किये जा चुके है। साथ ही चिन्ह्ति गावों में ड्रोन सर्वेक्षण के लिए आबादी क्षेत्र में संपत्तियों की चिन्हीकरण का कार्य प्राधिकृत विभाग पंचायत और राजस्व विभाग द्वारा किया जा चुका है। कार्यदायी विभाग द्वारा चिन्ह्ति क्लस्टर में ड्रोन सर्वेक्षण के तहत फोटोग्राफी का कार्य भी किया जा चुका है।

Also Check