IMG 20210405 204942 012

उत्तराखंड शासन ने मंगलवार को 8 आईएएस और 2 पीसीएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया है।

IAS and pcs transfers in uttarakhand

इन अधिकारियों के विभागों में किया गया है फेरबदल–


  1. अपर मुख्य सचिव मनीषा पवार को अपर मुख्य सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण का प्रभार दिया गया है।
  2. आईएएस अधिकारी हरिवंश सिंह से कृषि एवं कृषि कल्याण हटाकर उन्हें सचिव आयुष और आयुष शिक्षा की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
  3. आईएएस अधिकारी प्रवीण बंसल के प्रबंध निदेशक उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम सिडकुल और महानिदेशक आयुक्त उद्योग की जिम्मेदारी हटाकर उन्हें अपर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण और निदेशक खाद्य प्रसंस्करण की जिम्मेदारी दी गई है।
  4. आईएएस अधिकारी रामविलास यादव को अपर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है।
  5. आईएएस अधिकारी रोहित मीणा से प्रबंध निदेशक कुमाऊँ मंडल विकास निगम और उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार हटाकर प्रबंध निदेशक उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम सिडकुल और महानिदेशक आयुक्त उद्योग की जिम्मेदारी दी गई है।
  6. आईएएस अधिकारी अभिषेक रुहेला से मुख्य विकास अधिकारी टिहरी की जिम्मेदारी हटाकर प्रबंध निदेशक कुमाऊँ मंडल विकास निगम नैनीताल और उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
  7. आईएएस अधिकारी नमामि बंसल से संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की की जिम्मेदारी हटाकर मुख्य विकास अधिकारी टिहरी बनाया गया है।
  8. आईएएस अधिकारी अपूर्व पांडे से संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत की जिम्मेदारी हटाकर संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की की जिम्मेदारी दी गई है।
  9. पीसीएस अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट से अपर सचिव राजस्व सिंचाई और लघु सिंचाई के अलावा निदेशक खाद्य प्रसंस्करण हटाकर उन्हें सचिव मानव अधिकार आयोग की जिम्मेदारी दी गई है।
  10. पीसीएस अधिकारी उमेश नारायण पांडे से अपर सचिव कृषि और कृषक कल्याण की जिम्मेदारी हटाकर अपर सचिव सिंचाई और लघु सिंचाई की जिम्मेदारी दी गई है।
IMG 20210608 WA0066