उत्तराखंड में आउट ऑफ कंट्रोल होते कोविड-19 कोरोनावायरस पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार ने मानव संसाधन बढ़ाने के लिए एक साल के कॉन्ट्रैक्ट बेस पर डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ और नर्सों की भर्ती किए जाने के आदेश जारी किए हैं। इस भर्ती में डेन्सटिस्ट, आर्मी और अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को भी मौका मिलेगा।
Medical staff recruitment in uttarakhand
शनिवार को स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी द्वारा जारी किए गए आदेश में स्वास्थ्य विभाग को प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 पर नियंत्रण पाने के लिए आवश्यक मानव संसाधन की पूर्ति के लिए अनुबंध यानी कॉन्ट्रैक्ट पर डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, स्टाफ नर्स आदि स्वास्थ्य कर्मियों की सेवा लेने के आदेश जारी कर दिए गए है जिनकी सेवा अगले साल 28 फरवरी या फिर महामारी खत्म होने तक ली जाएगी। साथ ही NHM द्वारा निर्धारित मानदेय पर भर्ती की जाएगी।
1 साल का कांट्रेक्ट
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश में मानव संसाधन की पूर्ति के लिए सभी जिलाधिकारियों और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को निर्देशित किया गया है कि वह राज्य/ केंद्र/ अन्य राज्य/ आर्मी मेडिकल कोर/ पैरामिलिट्री मेडिकल सेवाओं से या फिर रजिस्टर्ड प्राइवेट डॉक्टरों के अलावा पेरामिडकल स्टाफ और स्टाफ नर्स को कॉन्ट्रैक्ट बेस पर भर्ती कर के 1 साल तक सेवाएं लें।
इंटर्न और MBBS फाइनल ईयर के छात्रों को भी मौका-
कोविड नियंत्रण के लिए मानव संसाधन बढ़ाने के लिए जारी किए गए आदेश में मेडिकल कॉलेजों के इंटर्न और एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्रों को भी को भी कोविड ड्यूटी में सम्मिलित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। तो वही इन को भी एनएचएम द्वारा निर्धारित दर पर मानदेय दिया जाएगा। MBBS अंतिम वर्ष के छात्रों को एनएचएम द्वारा निर्धारित मानदेय का आधा मानदेय दे होगा
डेंटिस्ट सर्जन को भी मिलेगा मौका-
वही इसके अलावा डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए बीडीएस पास आउट डेंटिस्ट सर्जन यानी दंत चिकित्सक को भी आवश्यकता पड़ने पर कोविड ड्यूटी लिए जाने के आदेश जारी हुआ है जीनका मानदेय एनएचएम द्वारा निर्धारित दरों पर तय होगा।
भर्ती के मानक और सैलेरी –
कोविड कंट्रोल के लिए अनुबंध पर रखे जा रहे इन सभी स्वास्थ्य कर्मियों का मानदेय नेशनल हेल्थ स्किम (NHM) द्वारा निर्धारित दरों पर तय किया गया है जिसमे MBBS डॉक्टर का मानदेय 60 हजार रुपये से शुरू है, BDS डॉक्टर यानी डेंटिस्ट सर्जन का मानदेय तकरीबन 40 हजार, पेरामिडकल और स्टाफ नर्स का न्यूनतम मानदेय 15 हाजर से शुरू होता है। वहीं आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि इन स्वास्थ्य कर्मियों की आयु 70 वर्ष से कम होनी चाहिए और शारीरिक रूप से पूरी तरह से स्वस्थ होने चाहिए इसके लिए विभाग में अलग से पद सर्जन करने की आवश्यकता नहीं होगी